महाराष्ट्र में बीजेपी की सरकार बनने को लेकर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की तरफ से गृह मंत्री अमित शाह पर किए गए कटाक्ष पर प्रधानमंत्री जन कल्याण योजना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पार्टी का बचाव किया है। उन्होंने कहा कि 2024 के चुनाव को देखते हुए उस समय पार्टी की तरफ से फैसला लिया गया था।
Vo : सुल्तानपुर से सटे अलीगंज बाजार में पीएम जन कल्याण योजना से संबंधित बैठक आयोजित हुई। जिसमें बहमरपुर में चिरंजीवी मिश्रा उर्फ मोंटी को संगठन का जिलाध्यक्ष घोषित किया गया। इस अवसर पर नगर पालिका चेयरमैन प्रतिनिधि अजय जायसवाल ने राष्ट्रीय अध्यक्ष कौशिक का स्वागत अभिनंदन किया। नागरिक अधिकारों को संरक्षित करने और अधिक से अधिक लोगों को योजना का लाभ दिलाने के उद्देश्य से यह बैठक आयोजित की गई थी। पदाधिकारी के मनोनयन पर तालियों की गड़गड़ाहट के साथ अलीगंज कस्बे में स्वागत अभिनंदन किया गया। इस मौके पर रामकुमार कश्यप, निजाम खान, एहसान खान, इरफान खान, रामसुंदर मिश्र, राहुल प्रजापति, जगराम प्रजापति, जान मोहम्मद, श्रवण कश्यप, श्रवण कुमार, राजेंद्र पुरी, राममिलन ओझा समेत गिरजा दत्त मिश्र के साथ बड़ी संख्या में सम्मानित नागरिक मौजूद रहे।
बाइट : पूरे देश में हमने जागरूकता अभियान चला रखा है । लगभग 3: 5 करोड़ वालंटियर पूरे देश में हमारे हैं। इसी परिपेक्ष में हम यहां आए हैं। ताकि जो उनकी मांगे हैं। उसके मुताबिक उन्हें योजना का लाभ दिया जा सके। मेरा पार्टी से कोई लेना देना नहीं है मैं समाज सेवा का कार्य कर रहा हूं । समाज सेवा से संबंधित कोई सवाल होगा तो उसका मैं जवाब दूंगा। महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे प्रकरण बड़ा राजनीतिक मुद्दा है। इस पर मेरा कोई बयान गलत संदेश दे सकता है। फैसला जो भी हुआ है पार्टी के हित में हुआ है। 2024 को देखते हुए फैसला किया गया हो। हमसे आप यह पूछेंगे कि हम जनता की सेवा कैसे करें और जनता हमसे अपना काम कैसे लें।
Regards
@deepak94(Moderator)
Steem India - @steemindaa
Downvoting a post can decrease pending rewards and make it less visible. Common reasons:
Submit
Greetings, you have been supported by @steemindiaa account for your post. This is the official community account for our Indian community on Steemit. For more information, please visit our discord channel.
Telegram ----- Discord
Downvoting a post can decrease pending rewards and make it less visible. Common reasons:
Submit