लोकल पुलिस ने नही मंडी के दुकानदारों ने रेकी कर अमहट मंडी में पकड़े कई चोर
अब तक मंडी में आने वाले ग्राहकों व दुकान दारो की कई बाइक चोरी हो चुकी है।शिकायत के बाद भी पुलिस न तो बाइक बरामद कर पाई न ही चोरों को पकड़ पाई।दो दिन से लगातार दो बाइके चोरी हुई तो दुकान दार व कुछ किसान भी रेकी में जुट गए।आज सुबह तीन चोरों को बाइक में मास्टर चाभी लगाते ही दबोच लिया।देखने पर तो कहा ही नहीं जा सकता कि चोर है।देखने में मासूम व कम उम्र के है।फिलहाल आढ़त व्यापारियों ने लोकल पुलिस चौकी के दरोगा नासिर को बुलाकर सौप दिया।