एटा में नेशनल हाईवे पर 2 रोडवेज बसों में हुआ भीषण सड़क हादसा...1 चालक की मौत,एक दर्जन से ज्यादा लोग हुए घायल, 2 की हालत गंभीर,*
खड़ी रोडवेज बस में दूसरी रोडवेज बस ने मारी टक्कर, भीषण सड़क हादसे में एक चालक की मौत 1 दर्जन से ज्यादा सवारी हुई घायल, 8 गंभीर घायलों को किया आगरा रैफर,
सूचना पर पहुँची पुलिस ने 13 घायल सवारियों को एटा मेडीकल कॉलेज में कराया एडमिट,
चिकित्सकों ने 8 घायलों की हालत गंभीर देख आगरा हायर सेंटर किया रैफर,
डॉक्टरों ने बताया एक सवारी की हुई मौत, 8 को किया गया आगरा हायर सेंटर रैफर,
बस में चारो तरफ मची चीत्कार,यदि बस में सवार लोगों की मानें तो रोडवेज के ड्राईवर ने भोगांव होटल पर शराब पी थी,ड्राइवर शराब पीकर चला रहा था रोडवेज बस,
शराब के नशे में ड्राईवर ने ओवरटेक करने के चक्कर मे कन्नौज डिपो की बस ने सिकंदराबाद डिपो की खराब खड़ी बस में मारी पीछे से टक्कर,
घटना के बाद मेडीकल कॉलेज पहुँचे एटा एसएसपी उदयशंकर सिंह,एडिशनल एसपी धनजंय सिंह कुशवाहा, अपरजिलाधिकारी(प्रशासन) आलोक कुमार सहित भारी पुलिस बल हॉस्पिटल पर मौजूद,
थाना मलावन क्षेत्र के हाई वे पर स्थित सैथरी चौकी के पास हुआ सड़क हादसा।
जब तक आप दूसरे लोगों की पोस्ट लाइक नहीं करें आपकी पोस्ट को भी कोई लाइक नहीं करता
Downvoting a post can decrease pending rewards and make it less visible. Common reasons:
Submit