Morning time.
Farmer protecting his buffalo.
सुबह की एक बेहतर नींद आती है फिर बिना अलार्म के अपने आप नींद से जाग जाता हूं और यह देखकर बहुत ही अच्छा लगा फिर मैंने अपना फोन का अलार्म बंद करता हूं और कमरे से बाहर आकर रसोई में एक गिलास गर्म पानी की पिया पीने के बाद वहां से सीधा में फ्रेश होने चला गया कुछ देर वापस आया अपना अच्छी तरह मुंह धोए कुल्ला किया और फिर अपने व्यायाम करने बैठ गए जिसमें मैंने कुछ प्रतिदिन की तरह वही व्यायाम किया लेकिन आज मैंने एक घंटा पूरा व्यायाम किया ।
फिर मैं दूध लेने जा रहा हूं वहां पहुंचने में लगभग मुझे 10 से 12 मिनट लगते हैं वहां पर देखता हूं कि दूध वालों की वहां पर भैंस खड़ा है और किस उसकी सुरक्षा कर रहा है पहले उसे पर कपड़ा तक रहा है क्योंकि वह कपड़ा नीचे गिर गया था उसे पर ढक दिया है क्योंकि मौसम बहुत ही ठंडा हो रहा है जिस कारण उसकी भैंस बीमार नहीं हो सकता है वह अपने भैंस का देखभाल करता है क्योंकि उसे खेत में आवश्यकता होती है। फिर मैं वहां से प्रतिदिन की तरह दूध लेकर घर आ जाता हूं।
I am installing cameras in someone else's school.
फिर मैं जल्दी से तैयार हो गया हूं और अपने नाश्ते में एक रोटी और एक गिलास दूध लिया और पीने के बाद मैं अपना लंच बॉक्स लेता हूं स्कूटर से खतौली जा रहा हूं रास्ते में काफी ठंड है लेकिन मैं खतौली 10 से 12 मिनट में पहुंच गया वहां पहुंचने के बाद मैंने अपना कंप्यूटर ओपन किया और आज का जो डाटा था ऑनलाइन वह चढ़ना शुरू कर दिया है तभी एक कारक आता है वह कहता है कि सर मेरे कमरे में कुछ समस्या आ रही है आप देख सकते हैं मैंने कहा चलिए मैं आपके साथ चलता हूं फिर वह अपने स्कूल ले जाता है और वहां पर उसके कमरे देखता हूं तो देखता हूं तो उसके कमरे की सेटिंग खराब हो रही है तो मैं सेटिंग ठीक कर दी है फिर बोलता है कि सर आपको कितने पैसे देने मैंने कोई पैसा नहीं देना है फिर भी वह मुझे ₹100 दे रहा है मैंने उसे मना कर दिया उसके ₹100 वापस कर देता हूं। । उसमें किसी भी प्रकार का खर्चा नहीं आया इसलिए मैंने उसे लेने से मना कर दिया है फिर वापस अपने स्कूल आ गया।।
I am teaching computers to the children in my class.
कक्षा 7 में जाने के बाद मैं बच्चों को कहा कि कल से अपनी कॉपी पूरी करके लाना है क्योंकि बाकी काम किसी का भी अधूरा ना मिले फिर कक्षा 6 में गया वहां पर मैंने कुछ काम दिया है और फिर मैं कक्षा 5 में जाने के बाद मैं सभी बच्चों को बता दिया है कि आप पूरी तैयारी कर लीजिए क्योंकि अगले महीने से एग्जाम शुरू हो सकते हैं इंटरवल हो गया है सभी छात्र अपना खाना खा रहे हैं मैं कक्षा फोर्थ में जाता हूं वहां पर बच्चों को ब्लैक बोर्ड पर कुछ काम दिया वह सभी नोट कर रहे हैं मैं कक्षा में सभी बच्चों को देख रहा हूं और जब भी एक तस्वीर लेता हूं और वह सभी बच्चे अपना काम में लगे हुए हैं कुछ देर बाद में नीचे आता हूं और अपना लंच बॉक्स गर्म करने के लिए लगा दिया है।।
Today again potato curry in the afternoon bhajan.
दोपहर के भजन का समय हो गया है तब मैंने अपना लंच बॉक्स खोल और मैंने देखा कि घर से फिर आलू गाजर की सब्जी भेज दी है मुझे लगता है कि प्रतिदिन आलू गाजर ही बना रहे हैं मैंने कहा था की दाल बना लेना पर डाल नहीं बना रहे हैं इसके बारे में काफी सोचा होगा फिर मैं आज सब्जी दूसरी लेकर जाऊंगा जिसमें मैंने मूली और सलाद और शलजम लेकर जाऊंगा जिसकी सब्जी बनाकर घर से आएगी शाम होने लगी है तब कोई भी आज छात्र नहीं आया है मैं खाली बैठा हूं और इंतजार कर रहा हूं अगले बैच का 6 बज चुके हैं और तब मैंने अपने ऑफिस बंद करने के लिए तैयार था तभी एक ग्राहक आता है वह कहता है कि सर मेरा एक एग्जाम फॉर्म भर दीजिए मैंने कहा कि अब घर चलने की तैयारी है आप कल आ सकते हो खाने नहीं मैं नहीं आ सकता हूं इसलिए आप मुझे आज ही फॉर्म भर कर दे दीजिए फिर मैंने अपना कंप्यूटर पुणे खोला और एग्जाम फॉर्म भरना शुरू कर दिया है मैंने उसके दो फॉर्म भरे एक फॉर्म ₹3500 का दूसरा फॉर्म ₹2900 का है फिर मैंने कंप्लीट करके सभी प्रिंटआउट निकाल दिए हैं और वह लेकर चला गया और मैंने अपना ऑफिस बंद करके मैं अपने घर जा रहा हूं।।
Photos captured by | @ahlawat |
---|---|
Diary Game: Season-6 | Learn something new here everyday, I invite you all to check out the post. In which I am telling about the program from morning to night in my post. |
Camera Device | Nothing Rear Camera 12MP |
Location | India |
I hope you like this. | Thanks for reading. You are all welcome.. |
