The Diary Game is 1521th entry 3rd March, 2025.

in hive-179660 •  2 days ago  (edited)

कुछ चीज ऐसी होती है काम के साथ बहुत कुछ भूल जाते हैं लेकिन जब मैं घर आया तो पता चलता है कि आज फिर से मैच है और भारत और ऑस्ट्रेलिया खेल रही है जिसमें आस्ट्रेलिया ने 265 रन के करीब अलग से रखा है। फिर मैं क्या अपना बैठ गया और वहीं पर ही भजन मंगा रहा हूं और मैं देखना शुरू कर दिया है जिसमें मैच की शुरुआत काफी अच्छी रही है लेकिन अभी बीच में कुछ स्थिति खराब हो गई इसलिए मुझे डर लग रहा है कहीं मैच ना हार जाए लेकिन अभी भी मैच मैच देख रहा हूं जिसमें 57 गेंद में 94 रन चाहिए आपको क्या लगता है मैं जीतेगी हारेगी मुझे उम्मीद है कि जितने की।

Morning time.

IMG_20250303_105410533.jpg
Talking to a customer at my computer center in the morning

सुबह जागने का समय 5:05 का था तब मैंने अपना अलार्म बंद कर दिया और फिर कुछ देर के लिए सो जाता हूं तब मुझे याद आता है कि मुझे जागना है तो मैं अपनी घड़ी में समय देखा तो 5:25 हो रहे हैं जल्दी से कमरे से बाहर आया और अपने लिए गिलास गर्म पानी किया और पीने के बाद फ्रेश होने गया वहां से आने के बाद जल्दी से मुंह धोया और फिर पानी गर्म करने के लिए रख दिया और जल्दी से व्यायाम शुरू किया बिहार में काफी देर हो चुकी है इसलिए मैं अधूरा ही व्यायाम किया उसके बीच में ही दूध लेने गया वहां से आने के बाद बाकी व्यायाम किया लेकिन बीच में छोड़ दिया क्योंकि बाकी घर का काम पूरा करना है कुछ गमले है जो इधर-उधर हो रहे हैं उन्हें ठीक कर देता हूं और फिर मैं सुबह-सुबह आपको पौधों को पानी भी देना शुरू कर दिया है फिर मैं स्नान करता हूं और स्कूल की जाने के लिए तैयार हूं।

तो मैं स्कूल पहुंच गयासबसे पहले कल कक्षा में जाकर काम दे दिया है फिर मैं देखता हूं कि ऑफिस में कोई आया है मैं जाकर देखा हूं तो कुछ कहा है मैं क्या देख कर हमारा ऑनलाइन एक्जाम फॉर्म भर दीजिए मैं उनको ऑनलाइन एक्जाम फॉर्म भर देता हूं जिसमें सभी एग्जाम फॉर्म की फीस अलग-अलग है तो मुझे लगता है कि एग्जाम फॉर्म सही होना चाहिए फिर उनसे मैं ₹3000 लिए और उनका एग्जाम फॉर्म कंप्लीट कर देता हूं कुछ देर बाद वह गांव चले जाते हैं तो मैं अपनी कक्षा में जाता हूं और वहां पर कुछ कार्य करने लगता हूं।

IMG_20250303_122347366.jpg
Madam is teaching counting to small children

11:00 बज रहे हैं दूसरी मंजिल पर जाना है वहां पर पीरियड लेना है तब कक्षा में काम देकर मैं जैसे नीचे जा रहा हूं तो मैंने देखा मैडम बच्चों को कुछ नया सीख रही है जिसमें गिनती सिखा रही है बच्चे भी उसके साथ ही बोल रहे हैं लेकिन बच्चों के समझ में नहीं आ रहा है क्योंकि कक्षा बहुत ही छोटी है कुछ बच्चे समझदार है कुछ बच्चे बुद्धू है लेकिन मुझे उम्मीद है कि बच्चे काफी होशियार हो जाएंगे थोड़ी मेहनत की जरूरत है जल्दी सफलता मिलेगी।।

IMG_20250303_140124678.jpg
Lunch: Carrot and potato curry with curd

लंच का समय हो गया है तब मैं अपने ऑफिस में आता हूं और वहां पर कुछ कार्य करना शुरू कर देता हूं लंच बंद होने के बाद में कक्षा 4 में गया और भाई बच्चों को सारा काम बता दिया है क्योंकि मैंने कहा है कि कल आप सभी बच्चों की कॉपी चेक हो जाएगी क्योंकि अधूरी रही तो काफी दंड मिलेगा फिर मैं दूसरी तीसरी कक्षा में जाता हूं वहां पर भी कुछ काम दिया दोपहर का समय हो गया है भोजन गर्म करने लिख कर दिया है तभी यह गांव खाता है व्यायाम करता कि सर मेरा काम कर दीजिए फिर मैंने उसका काम कर दिया 2:00 बज रहे हैं जल्दी से अपना लंच बॉक्स खोल देखा तो आज आलू गाजर की सब्जी और दही है फिर बालों का झाग की सब्जी के साथ रोटी खा रहा हूं भोजन करने के बाद अपना टहलने निकल जाता हूं।

IMG_20250303_192440168.jpg
It is taking a lot of time to get fruits from the fruit vendor.

शाम हो गई है तब पेपर तैयार कर रहा हूं कल से पेपर की परीक्षा शुरू हो जाएंगे इसलिए मैं पहले से तैयार करने की पूरी कोशिश कर रहा हूं उसके बाद घर जाने की तैयारी कर रहा हूं लेकिन काफी देर हो चुकी है तब मैंने सोचा की सबसे पहले मैं कुछ और ने सामान ले लेता हूं फिर मैं एक फल फ्रूट वाले की दुकान पर जाता हूं मैंने कहा सर मुझे अमरुद और भेज दे दीजिए उन्होंने कहा अमरुद ₹180 किलो है महीने का सर कल तो ₹100 किलो थे क्या ले लगे कि ही शुरू हो गई है इसलिए सभी फल की कीमत बढ़ गई है तो मैं कह नहीं सकता कि कब काम होंगे ईद पूरी होने के बाद ही फल की कीमत का हो सकती है मैंने कहा सर आप मुझे एक ही अमरुद दे दीजिए क्योंकि मैं बाकी चीज और दिन ले लूंगा फिर मैं फल लेकर घर आ जा रहा हूं।
------------ | -------------
Diary Game: Season-6 | Learn something new here everyday, I invite you all to check out the post. In which I am telling about the program from morning to night in my post.
Camera Device | Nothing Rear Camera 12MP
Location | India
I hope you like this. | Thanks for reading. You are all welcome..

Authors get paid when people like you upvote their post.
If you enjoyed what you read here, create your account today and start earning FREE STEEM!
Sort Order:  
Loading...