Happy 77th Independence Day | India | 🇮🇳steemCreated with Sketch.

in hive-179660 •  last year 

IMG-20230814-WA0004.jpg

Independence Day Special Diary

नमस्कार दोस्तों कैसे हैं आप से करता हूं सब ठीक हो गया और इस प्लेटफार्म पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे होंगे जैसा कि आप जानते हैं कि हमारा भारतवर्ष आज 77 वा वर्षगांठ मना रहा है इस के उपलक्ष में हम अपने स्वतंत्र दिवस को खूब धूमधाम से मनाते हैं अपने पूरे संपूर्ण भारतवर्ष में ,

आज का यह मेरा डायरी पोस्ट बेहद खास होगा। तो शुरू करते है आज की यह डायरी ,

जैसा कि हर रोज की तरह आज सुबह मैं जल्दी उठने के बाद अपने दैनिक क्रियाकलापों को खत्म किया और जल्द से जल्द ऑफिस जाने के लिए तैयार हुआ क्योंकि आज ऑफिस में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में छोटे-छोटे इवेंट्स कराए जाने थे और हमें अपने ऑफिस को गुब्बारों से सजाने थे तो ऑफिस की कुछ सदस्य जन ऑफिस जल्दी ही पहुंच गए थे। फलस्वरूप मैंने देखा की मेरे ऑफिस के कुछ कर्मचारी वहा पहले से उपस्थित थे ।

मैं अपने रूम पार्टनर के साथ ऑफिस तकरीबन 11:15 पर पहुंचा और मैं भी ऑफिस के सजावट में मदद की।

IMG20230811134117.jpgIMG20230811134113.jpg

आज ऑफिस जाने के लिए मैंने अपनी भारतीय कल्चरल ड्रेस को अपनाया क्योंकि आज का ड्रेस कोड यही था सारे ऑफिस सदस्य के लिए।
मैंने अपने कवर्ड से कुर्ता निकला जोकि भारत के सेफोर्न रंग से मिलता था।

ऑफिस का सजावट का काम तकरीबन आधे घंटे में पूर्ण होने के बाद हम लोग अपने-अपने ऑफिस कार्य में लगे जो की हमेशा होता है थोड़ी देर बाद मैसेज आया कि हम सभी को ऑफिस एरिया में एकत्रित होना है जहां मिलकर स्वतंत्रता दिवस को धूमधाम से मनाया जाएगा।

IMG-20230811-WA0037.jpg

मैं और मीटिंग के सभी सदस्य जल्दी से वहां पहुंचे और क्योंकि सभी ने आज कल्चरल ड्रेस पहनी थी तो ऐसा बहुत कम होता है कि सभी मित्रगण इस पोशाक में पाए जाएं तो हमने मिलकर साथ में तस्वीर ली।

थोड़ी देर बाद सभी लोग वहा एकात्रित हो गए और फिर अनाउंसमेंट हुआ की यह सेलिब्रेशन स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर मनाया जा रहा है और इसके अंतर्गत आज हम सभी छोटे-छोटे गेम खेलेंगे ताकि इस मूवमेंट को ख़ास बनाया जा सके।

हमने मिलकर कई गेम्स खेलें जिसमे quize, ballons burst खेल समिलित था।

IMG-20230811-WA0001.jpg

क्विज खेलते समय हमारे टीम से हमारे कुछ खास कालिक थे जिन्होंने कुछ कंपटीशन में अव्वल स्थान पर पाया। इसके बाद बल्लू बस गेम था जिसमें एक दूसरे का बैलेंस होना था और अपना बैलेंस संभाल के रखना था जिसमें अव्वल स्थान पर आया।

IMG-20230811-WA0039.jpg

Balloon Burst Game Winner 🏆

IMG-20230811-WA0003.jpgIMG-20230811-WA0024.jpg

प्राइज डिस्ट्रीब्यूशन के बाद हम सभी शाम का नाश्ता करने बैठे और सभी ने मिलजुल कर इस स्वतंत्रता दिवस की बेला को खास बनाया।

IMG-20230811-WA0012.jpg

स्वतंत्रता दिवस हमें 1947 में मिली थी जब भारत पूर्ण रूप से आजाद हुआ था और 26 जनवरी को हम संविधान निर्माण के रूप में मनाया जाते हैं जिसे रिपब्लिक डे कहा जाता है जब हमारा पूर्ण रूप से संविधान बना था ताकि अपने देश को प्रगति के मार्ग पर चलाया जा सके। हमारे वीर सपूतों ने अपने बलिदान देकर इस खास छड़ को महत्व बनाया इसीलिए हम हर साल 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाते हैं और हम अपने उन वीर सपूतों को याद करते हैं।

अमित करता हूं कि आप सभी को मेरी एक छोटी सी डायरी बेहद पसंद आई होगी मिलते हैं मेरे अगले डायरी में तब तक के आप सभी को मेरा सलाम।

जय हिंद !

Authors get paid when people like you upvote their post.
If you enjoyed what you read here, create your account today and start earning FREE STEEM!
Sort Order:  

बहुत सुन्दर डायरी है सभी पारंपरिक कपड़ो में कितने अच्छे लग रहें हैं।

Posted using SteemPro Mobile

Wahhh.... 15th august hmare desh ki shaan hai...very nice post sir
Many blessings 💕

Posted using SteemPro Mobile