नया दिन नई राह लेकर आया।
नई उमंग नया उत्साह लेकर आया।।
[source] (https://www.canva.com/join/fqr-nbq-cfh)
सुबह
- आज सुबह मेरी धोडी व्यस्त रही। और ये गांव में एक तो लाइट नहीं रहती है ।वो अलग दिक्कत है सुबह अगर उठ कर जल्दी मोबाइल चार्ज नहीं हुआ। तो बस मोबाइल बंद इसलिए में अपनी डायरी भी लिख नहीं पा रही थी। में घर अपना चार्जर भी भूल गई थी । और अब यह जब बड़े मामा उठते हैं । तब चार्जर मिलता ।आज में जब सुबह अपनी टपरिया पर जा रही थी । तो मैं कमल के फूल की फोटो ले ली ज्यादा करीब से तो नहीं ले पाई क्योंकि ये सरपंच जो हमारे घर के सामने घर है वो बहुत खबर है ।दूसरी बात इस पानी में दलदल के साथ साथ साप भी बहुत हैं जो की सरपंच के घर के पीछे वाले जगह में ये कमल लगे है। तो वहा तक पहुंचना आसान नहीं पर उसके साइड से एक रास्ता है उधर से मैं रोज गुजरती याद नहीं रहता था पर आज मुझे याद था।।
दोपहर
- मैंने आज बहुत मोबाइल चलाया इसके बाद फिर नाना जी खेत से आए तो उनके साथ में टंकी निकलवाने दूसरे घर से क्योंकि उसमे गेहूं भरना था। ये सब काम करते करते मुझे शाम हो गईं।।
शाम
- शाम को मैं अपने घर के बाहर बैठी थी तो वहां मुझे हमारे घर की लड़किया परेशान करने अ गई एक तो जरा जरा सी हैं और अपने गले पर लटक जाती हैं दत मिसमिसा कर छोड़ती नही । हम लोग ने मस्ती की और फिर घर में अ गए।।
रात
- आज रात को हम लोग फ्री होकर काम से फिर देर रात तक बात करते रहे सब और करीबन रात के 11 बजे भाईसाब अ गया । और उसके डर के वजह से में मोबाइल चला रही थी तो सोने का नाटक करने लगी।क्योंकि वो चिल्लाता इतनी रात को भी तेरा मोबाइल नहीं बंद होता।।
दिन के खास पल
- सुबह बड़ी खूबसूरत होती । क्योंकि यहां सामने कमल के जो फूल खिलते हैं। वो मुझे उठकर घर से बाहर जाकर खड़े होने पर ही दिख जाते इतने सारे कमल एक दम ऐसा लगता मानो तारे खिल रहे हो।।
ये तस्वीर oppoA54 से @muskanlodhi द्वारा ली गई है।
धन्यवाद।
https://twitter.com/MuskanLodhee/status/1699057198780063805?t=v8QsAQb6kFF0wdGPCb1C8A&s=19
Downvoting a post can decrease pending rewards and make it less visible. Common reasons:
Submit
CONGRATULATION...
This post has been upvoted through steemcurator08 Team 5: Curation Guidelines & Basics for SeptemberCurated by - @deepak94
Downvoting a post can decrease pending rewards and make it less visible. Common reasons:
Submit