हेलो दोस्तों कैसे हैं आप सभी मैं शुभम भगत आप सभी का अपने डेली डायरी गेम्स पर स्वागत करता हूं।
चलिए दोस्तों शुरू करता हूं मैं अपने आज के डायरी को दोस्तों कितने लोगों को यह पता है की इस साल इस साल फीफा फुटबॉल वर्ल्ड कप होने वाला है जोकि कतर में होगा जिसमें दुनिया की सबसे शानदार फुटबॉल टीमें भाग लेंगी।
Source link
जिसमें दुनिया की नंबर 1 फुटबॉल टीम ब्राजील,नंबर दो फुटबॉल टीम बेल्जियम, और जर्मनी, फ्रांस, नीदरलैंड, उरूग्वे, अर्जेंटीना, जापान, ऑस्ट्रेलिया सेनेगल, तथा ईरान सहित कुल 32 टीमें भाग लेंगी।
Source pic
फुटबॉल का रोमांच पूरी दुनिया में एक अलग ही लेवल का होता है इसमें एक तरफ लियोनेल मेसी का जादू है तो दूसरी तरफ क्रिस्टियानो रोनाल्डो के करिश्मे और नेमार से लेकर हलांग तक दुनिया के सबसे शानदार खिलाड़ी भाग लेंगे
दोस्तों हम सभी जानते हैं की फुटबॉल हमारे देश भारत में अभी इतना फेमस नहीं है लेकिन भारत फुटबॉल में बहुत ही शानदार पोटेंशियल रखता है और यही कारण है कि भारत को फुटबॉल में द स्लीपिंग जायंट के नाम से जाना जाता है।
ब्लू टाइगर के नाम से खेलने वाली भारतीय टीम फीफा की विश्व फुटबॉल रैंकिंग में 106 नंबर की फुटबॉल टीम है लेकिन इसके साथ ही हमारे पास विश्व फुटबॉल का एक नायाब सितारा सुनील छेत्री के रूप में मौजूद है।
दोस्तों आपको यह बात जानकर खुशी होगी की सुनील छेत्री पूरे विश्व में एक्टिव फुटबॉलर में गोल करने के मामले में रोनाल्डो और मेसी के बाद पूरी दुनिया में तीसरे नंबर पर है यह पूरे देश के लिए एक सम्मान की बात है और अभी हाल ही में कुछ दिन पहले ही फीफा ने इसके लिए सुनील छेत्री को सम्मानित भी किया है।
लेकिन दोस्तों अब यह बात कितने लोग जानते हैं की भारत में इसी वर्ष फीफा अंडर-17 महिला फुटबॉल का विश्वकप चल रहा है जिसमें दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीमें भाग ले रहे हैं भारत को अमेरिका, ब्राजील तथा मोरक्को के ग्रुप में रखा गया है।
मैं यह तो नहीं जानता की आप सभी को फुटबॉल से रिलेटेड मेरे इस ब्लॉग में कितना इंटरेस्ट आएगा या आप सभी इसे पढ़कर कैसा महसूस करेंगे लेकिन अगर आप फुटबॉल फैन है तो आप सबके लिए मेरा यह ब्लॉग जरूर थोड़ा रोचक होगा।
फ्रेंड्स इसी के साथ मैं अपनी आज के ब्लॉक को समाप्त करता हूं और उम्मीद करता हूं आप सब को मेरा ब्लॉग पसंद आएगा तब तक के लिए आप सबसे विदा लेता हूं मिलूंगा फिर से एक नई और इंटरेस्टेड पोस्ट के साथ।
We would like to thank you for publishing your article in the Hind Whale Community community today. Based on our review of your article, we have come to the following conclusion:
Regards,
@lavanyalakshman(Moderator)
Hind Whale Community
Downvoting a post can decrease pending rewards and make it less visible. Common reasons:
Submit
We support quality posts anywhere and any tags.
Curated by : @deepak94
Downvoting a post can decrease pending rewards and make it less visible. Common reasons:
Submit
Shubham bhaiya aapne accha post likha hai aapko hum sabhi miss karte hai gaon mai . Aap bhi bhut acche khiladi hai footbal ke.
Downvoting a post can decrease pending rewards and make it less visible. Common reasons:
Submit