एक नईं शुरूआत

in hive-179660 •  last year 

सुप्रभात मित्रों....

किताबो में छुपाए रखे है ....
मन में बसाए रखे है .....
एक छोटा सा सपना है ....
जिसे आंखो में बसाए रखे है .....

सुबह .....

मन सुबह की तरह हर रोज नया हो जाता है ,और आज तो मेरा collage का पहला दिन था तब तो और खूबसूरत होगा।
तो मैने सबसे पहले आज पापा से कहा बड़े खुश होकर –"पापा आज तो में collage जाऊंगी".... पापा ने भी कहा हां बेटा जाओ...। तब मेने अपनी school friend "Nisha" को call किया उससे कहा चलोगी तो उसने कहा ठीक है चलते है ....फिर हम गए कॉलेज तो..... वहा पता चला हमे class ही नही मिल रही 2 घंटे हम ऐसे ही घूमते रहे फिर जाकर पता चला तो समझ आया मुझे जाकर बैठना चाहिए
तब निशा अपनी क्लास में चली गई और में अपनी क्लास में तो वह मेरे अलावा केवल एक और लड़का था, वो 5–6 क्लास में आ चुका था तो उसने मुझे पहले के नोट्स लिखवाए
सच में हेल्पफुल बंदा था, पर मुझे एक बात बेकार लगी भाई को क्लास में प्रोफ़ेसर से डांट पड़ गई .....
सोचा था कॉलेज का पहला दिन बहुत खास जायेगा पर बकवास हो गया...

दोपहर ....

कॉलेज से घर आने के बाद भैया के घर जाना था तो वहा भी भैया घर पर ही न मिले .....मुझे तो लग रहा था आज दिन बेकार ही जाना है .....

शाम.....

घर में मां पापा के साथ बैठी थी तब T.V. पर रामायण चल रहा था वो देखा मन को बड़ा सुकून मिला दिन भर जो लग रहा था दिन खराब होगा वो एक दम सही हो गया ....

रात ......

रात में stebin ben के गाने लगाए और सुने बहुत प्यारा सा मोहोल था मम्मा पापा भी उनके बचपन की बात कर रहे थे। उसके बाद अब हमे नींद आने लगी है ......

कभी भी लगे की मन खराब हो तो में तो रामायण और गाने सुन लेती हू मेरा तो मन एक दम ठीक हो जाता है .....

धन्यवाद मित्रों.....शुभरात्रि ......

Posted using SteemPro Mobile

Authors get paid when people like you upvote their post.
If you enjoyed what you read here, create your account today and start earning FREE STEEM!
Sort Order:  

मुझे भी शायरी और कविताएँ लिखना बहुत पसन्द है।
अपने मित्रों के साथ समय बेहद अच्छा व्यतीत होता है।
इसी प्रकार अपने लेखों को हमारे साथ साझा करते रहें।

Posted using SteemPro Mobile

धन्यवाद.....

Posted using SteemPro Mobile

Try to get yourselves verified for getting the mod's approval. Thank you.

We would like to thank you for publishing your article in the Hind Whale Community community today. Based on our review of your article, we have come to the following conclusion:

DescriptionInformation
#ClubX
Verified UserX
#steemexlusive
Plagiarism Free
Bot Free
300+ Words
GPT-2
Voting CSI > 5

• Hi @varshav, please pursue approval for the beginner's task
• Thank you for sharing your post with us. I'm sure you had a great day.
• Kindly Engage with other users.
• We are delighted to welcome you to this community and we look forward to working with you in the future. Your hard work and positive attitude will certainly be an asset to our community, and we know you won't let us down in any way.
• Don't forget to tweet your post on Twitter

Regards, @dove11(Moderator) Hind Whale Community