उज्जवल सा–सवेरा

in hive-179660 •  last year 

सुप्रभात मित्रों

मेरी नींद खुल गई है ,कोई मुझे सवेरा दिखा दो ।
मेरा दिन ढल गया है, कोई मुझे शाम दिखा दो ।
मैं थक गई हूं ,बिना राह के चल कर ,कोई मुझे राह दिखा दो।

Image source

सुबह

सुबह खूबसूरत तो नही पर आज लग रहा है कि आज का दिन कुछ अच्छा दिन जायेगा, चलिए घर के काम करके अब मैं जा रही हूं कॉलेज, किसी को साथ आना हो तो बिल्कुल मत आना क्योंकि मैं अपनी दोस्त के साथ के साथ जा रही हूं ।

दोपहर

आज मैं कॉलेज गई तो , वैसे तो में red bus से जाती थी ,पर आज तो वो भी नही मिली मुझे, तब फिर मैने अपना mind चलाया और मेरे कॉलेज तक जाने वाली बस से lift ले ली,और मैं जैसे तैसे पहुंच गईं ,पर वहा जाकर पता चला आज मेरी क्लास लेट है ,सीनियर के प्रैक्टिकल हो रहे है तब फिर मैने बहुत टाइम तक wait किया फिर मुझे वहा कशिश मिल गई उसके साथ साथ और भी मित्रगण भी मिल गई थी तो उन लोगो के साथ बैठ कर पिछली क्लास का जो भी homework था वो ले लिया और फिर में अपनी क्लास के पहुंच गई और तब फिर कॉलेज में बहुत जोरो से बारिश होने लगी ।

शाम

कॉलेज से आने के बाद अब मुझे लग रही थी भूंक, पर खाना खाने का मन नहीं कर रहा था, तो मैं चली गई मार्केट साइड, पर मुझे वहा भी कुछ अच्छा न लगा। तब फिर मैं वहा से वापस आ रही थी तो मुझे फुल्की का ठेला मिला, तब फिर मैने सोचा में पानी वाली फुल्की तो खा नही पा रही हूं, सुखी ही खा लूं। फिर मैने सुखी फुल्की को भी बड़े टेस्ट के साथ खाई , फिर मैं घर आई मैने मां को बताया तो कहने लगी वो, बड़ा अच्छा काम करके आई है।
अब मैं छत पर पौधों को देखने गई थी , तो मुझे एक सदासुहागन के पौधे में बड़ा प्यारा पुष्प लगा हुआ दिखा , तो मैने सोचा इसे तोड़ना तो उचित नही ,पर इसे हम कैमरे में कैद तो कर ही सकते है , तो मैने उस प्यारे से पुष्प की तस्वीर ली और मैं वापस रूम में आ गई।

रात

मैं छत पर टहलने गई थी मौसम अच्छा था इसलिए ,फिर में वापस रूम में आई ,तो मां ने कहा कुछ अच्छा बनाओ आज तो फिर मैने सोचा अप्पे बनाए जाए आज, तो मैने फिर अप्पे बनाए सच में बहुत टेस्टी लग रहे थे ।
सब लोगो ने खाए उसके बाद अब हम आराम कर रहे है ,हमारा मतलब सो रहे है ।
शुभरात्रि ,राधे राधे....

  • ये सभी तस्वीरे Mi redmi7 से @varshav द्वारा ली गई है।

Posted using SteemPro Mobile

Authors get paid when people like you upvote their post.
If you enjoyed what you read here, create your account today and start earning FREE STEEM!
Sort Order:  

बड़े सुंदर शब्दों से सुशोभित् है आपकी यह diary।
तजुर्बे की कमी तो दिखती है परंतु शब्दों से खेलने मे आप धीरे धीरे माहिर हो रही हो।

Posted using SteemPro Mobile

@avinashgoyal जी बहुत बहुत धन्यवाद

Posted using SteemPro Mobile

Loading...

Greetings, you have been supported by @hindwhale account for your post. To know more about our community, you can visit our introduction post here. To contact us directly, please visit our discord channel.


Moderator/Curator : @jyoti-thelight


Hind Whale Comment GIF.gif

Subscribe & Join Our Community
Telegram ----- Discord