Smile....

in hive-179660 •  last year 

सुप्रभात मित्रों

सुबह

हम सब की जिंदगी, एक सुबह की तरह नई होती है और हम सभी जानते है, की नया सवेरा एक नई राह लाता है।
वैसे तो मैं हमेशा खुश रहती हूं ,पर आज मैं और भी ज्यादा खुश हूं ,क्योंकि मेरे बहुत पुराने दोस्त अनुज का आज जन्मदिन है , और मैं इस वजह से भी खुश हूं क्योंकि इकलौती में ही हूं जिसे उसका जन्मदिन याद रहता है , वो मेरा सहपाठी था और बहुत टाइम हो गया उसे स्कूल छोड़ कर गए हुए । सबका प्यारा था ,पर पता नही उसका जन्मदिन क्यों किसी को याद नही रहता। और मैं भी कहा अभी तक उसे जन्मदिन की बधाई दे पाई हूं।

दोपहर

दोपहर का समय कुछ खास तो नही था ,इसलिए मैं मंदिर चली गई थोड़ी देर के लिए ,फिर हम भैया के घर गए थे तो वहा ,भैया के घर जाकर पता चला उनकी तबीयत अभी भी ठीक नहीं हुई है , क्या है की मौसम ही ऐसा चल रहा है, कभी गर्मी, कभी बारिश , कभी ठंड ।
भैया के घर से आकर फिर मैं गई मम्मी के यहां फैक्ट्री में वहा मैने देखा मेरी मम्मी है ही नही यहां पर , वो तो निकल गई घूमने और किसी को पता भी नही मैने सबसे पूछा । फिर बाद में पता चला की वो भुजारियो के लिए मिट्टी लेने गई है।

शाम

मुझे याद तो सुबह से ही था अनुज भाई का जन्मदिन पर, में दिन भर से और कॉल ही नही कर पाई ,फिर जब मैं घर आई तब मैनें पापा के मोबाइल से अनुज को कॉल किया और उसे wish करना चाहा , पर फोन उसके भाई ने उठाया और कहने लगा की अभी अनुज घर पर नहीं है मैने कहा ठीक है उससे बोल देना की वर्षा ने जन्मदिन की शुभकामनाएं देने की लिए कॉल किया था ,तो उसने कहा ठीक है ।
1मिनट भी नहीं हुआ था और इसके यहां से वापस कॉल आया और उसने बड़े नर्मी से बोला –"हेलो ...."
मैने उसे wish किया और उसके बाद हमारे पुरानी कक्षाओं की ढेर सारी बाते की वो भी बहुत खुश हो गया । पहले उदास था की उसे सच में किसी ने wish नही किया था ,पर अब वो एक दम happy happy हो गया।

रात

रात का खाना खाने के बाद, आज हम तीनो बहन– भाई ने बहुत मस्ताया और फिर हम सोने लगे तो मुझे याद आया मैनें आज का डायरी लिखने का काम तो किया ही नहीं और फिर में लिखने लगी।
मुझे हमेशा इस बात की बहुत खुशी होती है, की मेरे वजह से किसी के चेहरे पर मुस्कान आई है। और पता नही क्यों पर मुझे ये आदत है की किसी का भी जन्मदिन हो , मैं बड़ी उत्सुक होती हूं ,उसे wish करने की लिए।
मेरी डायरी पढ़ने के लिए मैं आप सभी का आभार प्रकट करती हूं।
शुभरात्रि
जय राम जी की।
Image source](https://www.canva.com/join/lgr-kcd-yyn)

  • ये सभी तस्वीरें mi redmi 7 से @varshav द्वारा ली गई है।

Posted using SteemPro Mobile

Authors get paid when people like you upvote their post.
If you enjoyed what you read here, create your account today and start earning FREE STEEM!
Sort Order:  
Loading...