मा0 शिक्षा परिषद् उ0 प्र0 द्वारा विद्यालय एमडीएस विद्या मन्दिर इण्टर कालिज, खानुपुर मिल मन्सूरपुर का कक्षा 10 व 12 का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। लक्ष्य निर्धारित कर संकल्प शक्ति के साथ विद्यार्थी करें पढाई-प्रधानाचार्य
हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट का रिजल्ट 99 प्रतिशत रिजल्ट रहा।
आज दिनांक 20/04/2024 को मा0 शिक्षा परिषद् उ0 प्र0 द्वारा विद्यालय एमडीएस विद्या मन्दिर इण्टर कालिज, खानुपुर मिल मन्सूरपुर का कक्षा 10 व 12 का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। प्रधानाचार्य अनिल कुमार ने बताया कि विद्यालय का हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट का परीक्षा परिणाम 99 प्रतिशत रहा। विद्यालय टॉपटेन सूची में हाईस्कूल में अंशुल ने 91.33 प्रतिशत, उज्जवल ने 89 प्रतिशत, अमन अंसारी ने 88.33 प्रतिशत, नवनीत ने 87.16 प्रतिशत, सुहाना ने 87 प्रतिशत, किट्टू ने 86.33 प्रतिशत, आकांशी शर्मा ने 86.16 प्रतिशत, आरजू ने 86 प्रतिशत, समरीन व सार्थक कुमार ने संयुक्त रूप से 85.5 प्रतिशत व विशाल कुमार ने 84.83 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय व अपने माता पिता का नाम रोशन किया।
इण्टरमीडिएट की विद्यालय टापटेन सूची में मोनिका ने 89 प्रतिशत, नैना ने 87 प्रतिशत, पिंकी सैनी ने 86.2 प्रतिशत, वंश कुमार ने 85.8 प्रतिशत, सार्थक ने 84 प्रतिशत, मन्तशा ने 83.8 प्रतिशत, करीना ने 83.8 प्रतिशत, अर्शी चौधरी ने 83.6 प्रतिशत अंक, कनिका ने 83.4 प्रतिशत अंक, सलोनी ने 83.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय व अपने माता पिता का नाम रोशन किया।
प्रबन्धक सन्दीप कुमार ने कहा कि परीक्षा में अच्छे अंक लाना अच्छी बात है। लेकिन कम अंक लाने वाले विद्यार्थी भी निराश न हो बल्कि खोजे कि कहॉं कमी रह गई और संकल्प लेकर पूरे मनोयोग के साथ जुट जायें। फिर देखना सफलता आपके कदम चूम लेगी। इस अवसर पर प्रधानाचार्य अनिल कुमार, अनिल कुमार शास्त्री,रेनू चौधरी, कपिल कुमार, अनुज कुमार,अंकित, मनोज कुमार, विक्रान्त कुमार, राजीव सिरोहा,रवि कुमार,अुनज चपराना,सुरेश कुमार,सर्वेश राठी,पूजा त्यागी,आदित्य बालियान ने सभी बच्चों को इसी तरह जीवन में निरन्तर प्रगति करने का आशीर्वाद दिया एवं उनके मंगल जीवन की कामना की।