मकान

in hive-185836 •  8 months ago 

Hello दोस्तो कैसे हैं आप सब। आशा है आप सभी अच्छे होंगे तो दोस्तो आज सुबह में 5:30 पर उठा और उठकर फिर से फ्रेस होकर मैं अपने खेतों पर निकल गया। वाह पर मैने 1:30 मिनट में जितना काम हो सकता था उतना किया मैं फिर से वापस घर लोट आया। और फिर नहा धोकर खाना खाकर मैं निकल गया अपने काम पर। मैं पेशे से मिस्त्री हूं जो की मकान वा बिल्डिंग बनाते हैं। मेरे साइड पर पहुंच ने पर मैने अपने मोबाइल में टाइम देखा तो पता चला कि 8:35 हो चुके हैं पर अभी तक बाकी लेबर नही आई है फिर मेने उन्हें फोन किए तो पता चला कि वह रास्ते में है। कुछ समय बाद वह भी साइड पर आ चुके थे। अब हम लोग ने मिलकर अपना काम शुरू कर दिया। काम करते करते कब लंच टाइम हो गया हमे पता भी नहीं केला। फिर ठेकदार ने हम से कहा कि अब लंच टाइम हो गया है अब आप लंच कर लो। सबने मिलकर लंच किया। और फिर कुछ देर आराम करने लगे। उस टाइम मैने अपने मोबाइल कैमरे से कुछ तस्वीर निकली।हम लोग फिर से अपने काम पर लग गए। और फिर 4 बजे हमारे लिए चाय आई हम लोग ने फिर चाय पी और काम शुरू कर दिया। फिर हमें काम करते करते 6 बज चुके थे क्योंकि हमेंवह काम पूरा करना था। काम पूरा करने के बाद हम लोग वापस घर आ गया और फिर नहा धोकर खाना खाया और कुछ देर फोन बच्चो ने चलाया। फिर मैने उनसे फोन लेकर अपनी पोस्ट लिखने लगा। पोस्ट लिखते हुए मुझे 10 बज चुके है और अब मैं सोने जा रहा है धन्यवाद
IMG20240504134734.jpg

IMG20240504134723.jpg

IMG20240504134817.jpg

Authors get paid when people like you upvote their post.
If you enjoyed what you read here, create your account today and start earning FREE STEEM!