Hello friends। कैसे हो आप सब। दोस्तो मैने कुछ समय पहले अपने घर पर एक जामुन का पड़े लगाया था जो कि अब काफी अब काफी बड़ा हो गया है अब उसने फल भी देना शुरू कर दिया है इस पड़े की खास बात यह है कि यह साल में दो बार फल देता है और इसके फल बहुत मोटे होते हैं हमारे पड़े पर लगे जामुन बहुत मीठे और सुवादिस्त लगते हैं अब पड़े पर बस कुछ ही फल बचे हैं हमारे घर पर जामुन का फल लाने के लिए बहुत से लोग आते रहते हैं और जो भी फल लेकर जाता है वो पड़े की काफी तारीफ करते हैं।
आज सुबह मैने कुछ जामुन के फल जो रात में पड़े से टूटकर गिर गए थे उनको इकट्ठा कर लिया और उनको मेरे छोटे बेटे ने नमक मिलाकर खाएं उसको ये फल काफी सुवादिस्त लगता है