Betterlife with steem/ The diarygame / date

in hive-196725 •  3 years ago 

Good Morning My Steemit Friends

आज मैं सुबह पांच बजे जगा उसके बाद मैं फ्रेश हुआ । उसके बाद मैने सुबह कुछ देर के बाद मैं थोड़ा फ्रेश होने के लिए बाहर गया । उसके बाद मैं घर पर आया । फिर उसके बाद मैने चाय और बिस्कुट खाया । फिर मैने कुछ देर तक आराम किया । उसके बाद मैं थोड़ी देर के बाद स्नान करने के लिए चला गया । उसके बाद मैं स्कूल चला गया । फिर हम लोगो की क्लास शुरु हो गई । उसके बाद तीन घंटे तक हम लोगो की क्लास चली । फिर हम लोगो की छुट्टी हो गई । और मैं घर चला आया । फिर रास्ते में आते हुए मैने धान के खेत में जा के फसल देखी । जो देखने में बहुत ही अच्छा लग रहा था
IMG20211012162439.jpg
खेत में धान का पौधा लगा हुआ।

उसके बाद मैं घर चला आया । फिर मैं फ्रेश हो कर के खाना खाया । फिर मैने कुछ देर तक आराम किया । उसके बाद जब मैं जगा तो कुछ देर के बाद मैं माता के मंदिर में चला गया ।वहा पर माता जी का मूर्ति रखा गया था । और सब कोई एंजॉय कर रहे थे । और उनकी आरती हो रही थी ।
IMG-20211012-WA0004.jpg
दुर्गा माता की प्रतिमा

उसके बाद मैं घर चला आया । फिर मैने कुछ देर तक पढ़ाई की फिर मै शाम को घूमने के लिए चला गया । तो वहा पर एक अमडे का पेड़ था उस पेड़ पर बहुत फल निकल आए थे जो देखने पर बहुत सुंदर दिख रहा था ।
IMG20211012115832.jpg
अमडे के पेड पर फल लगा हुआ।

फिर मैं वहा से घर चला आया । फिर मैने बहुत देर तकअपना हम वर्क को पूरा किया । उसके बाद मैने करीब आठ बजे के करीब खाना खाया ।
IMG-20211012-WA0021.jpg
आलू के पराठे और टमाटर की चटनी ।

उसके बाद मैं अपने कमरे में आया । और कुछ देर तक मैने अपने दोस्तो से बाते की और उसके बाद मैं कुछ देर तक टीवी देखा फिर मैने अपनी डायरी लिखी । उसके बाद मैं सोने चला गया ।

शुभ रात्री दोस्तों

Thank you for finding out your valuable time for me and thank you for your love and support, 💖💙💗, I hope you enjoyed with my diary

Authors get paid when people like you upvote their post.
If you enjoyed what you read here, create your account today and start earning FREE STEEM!
Sort Order:  

गाँव की दुर्गा पूजा को बहुत मिस कर रहा हूं भाई ।
Nice post.