Betterlife -"Iftar on first day of Ramadan"- 13th April - 2021

in hive-196725 •  4 years ago 

हेलो दोस्तों कैसे हो आप सभी ? आज दोस्तों में सुबह 4 बजे उठा। दोस्तों आज रमजान का पहला रोजा था। में सारे रोजे रखता हु। मुझे रोजा रखना बहोत ही जायद पसंद है। और दोस्तों ये रोजा फ़र्ज़ भी होता है। में सुबह उठ कर फ्रेश हुवा। उसके बाद मेरी माँ ने खाना तैयार करदिया था। सुबह में हमे रोजा रखना होता है तो हम सुबह में ही खा सकते है। उसके बाद हम नहीं खा सकते नहीं हम पानी पी सकते है। तो मुझे माँ ने खाना दे दिया जो वक़्त था उसके मुताबिक मेने खाना खलिया साथ में मेरी बहन ने भी रोजा रखा है तो वो भी मेरे साथ थी। उसके बाद दोस्तों वक़्त ख़तम हो गया मुझे मेने खाना खा लिया। वक़्त ख़तम हो जाने के बाद साइलेंट बजाया जाता है ताकि लोगो को पता चले की सेहरी ( खाने का वक़्त ) ख़तम हो चूका है। उसके बाद हमे रोजा रखने की नियत करनी होती है। वो नियत करने के बाद हम खा नहीं सकते है और पानी भी नहीं पी सकते है। उसके बाद अजान का वक़्त हो गया। में नहाने के बाद नमाज पढ़ेंने के लिए चला गया। नमाज होने के बाद शायद वक़्त 6 बजे थे। मेने सोचा क्यू न थोड़ी देर पढ़ लिया जाये। क्यू की अगर सो गया तो सारा वक़्त निकल जायेगा। मुझे ऑफिस भी जाना था। में पढ़ रहा था उसके बाद 7 बजे में जल्दी से उठ कर फ्रेश हो गया और में तैयार हो गया। ऑफिस जाने का वक़्त हो चूका था। फिर में ऑफिस के लिए निकल गया क्यू की आज नास्ता चाय तो पीनी नहीं थी। बॉस ने मुझे देखा बॉस ने कहा आप से जितना हो सकता हो उतना काम करना। मेने कहा बॉस काम तो होगा में अपने काम में लग गया। मुझे आज मेरे दोस्त को कुछ बुखार ताज आ रही थी।
IMG20210414235159.jpg
Medicine bottle for strength
IMG-20210410-WA0008.jpg
Medicine for fever
तो उसने मुझे कहा की मुझे बहोत जयादा बुखार आ रही है तो बॉस गए। बॉस ने कहा अगर आप लेजा सकते हो तो आप जाइये। उसके बाद में उसको लेकर हॉस्पिटल गया वहा डॉक्टर ने कुछ दवाइया लिख कर दी। वहा मेरा सारा वक़्त निकल गया। में दोस्त को लेकर सीधा ऑफिस गया। बॉस ने मुझे कहा की 6 बज चुके है। आपको इफ्तारी करनी होगी ( रोजा खोलना ) मेने कहा जी बॉस। बॉस ने कहा आप घर जा सकते हो। में आकाश जो दोस्त बीमार था उसको घर छोड़ आउगा।
IMG-20210414-WA0018 (1).jpg
Evening meal for Roja breaking the fast
IMG-20210414-WA0019.jpg
Delicious dishes for Roja Iftar.
थोड़ा वक़्त हो जाने के बाद दोस्तों रोजा खोलने का वक़्त हो गया। बहोत सारी खाने की वानगी बनाई थी सरबत भी बनाया था। मेने रोजा खोल लिया। उसके बाद में नमाज के लिए गया। ऐसे मेरा सारा आज का दिन ख़तम हो गया।

@steemcurator01
@steemcurator02
@steemitblog
@booming01
@booming02

Authors get paid when people like you upvote their post.
If you enjoyed what you read here, create your account today and start earning FREE STEEM!
Sort Order:  

आपकी तरफ से बहुत सुंदर डायरी है। आज मुझे आपकी डायरी से रमजान के बारे में बहुत कुछ जानने को मिला। आपका दिन शुभ हो और सुरक्षित रहें।

धन्यवाद

आपने मेरी पोस्ट पढ़ी उसके लिए आपका धन्यवाद।

Nice diary from your side.
Keep posting.
Stay safe.

Nice diary from your side. Today I got to know about Ramadan from your diary. Have a great day
Thank you

Thank you

#betterlife#thediarygame#india#steemexclusive#photography#food

Hii
@ayazali
Your dairy is very good and I got information about Ramjan from your dairy.

Thankyou so much

Your dairy is very nice. Keep posting
Stay safe and healthy
Thanks

Thank you

I love reading your diary. And meal looks good
Have a nice day
Thank You