Betterlife -"Today i was watching for best coins to invest in crypto currency"- 1st may - 2021

in hive-196725 •  4 years ago 

Hello friends ,
दोस्तों आज सुबह में 4 बजे उठा। उठने के बाद में फ्रेश होने के लिए गया। माँ ने कहा में दाल -चावल बना देती हु। मेने कहा ठीक है उसके बाद में फ्रेश हो कर आया। में सेहरी करने के लिए बेथ गया। माँ को आज तेज बुखार आ रही है तो माँ से आज रोजा नहीं हो पायेगा। आज दाल-चावल स्वादिस्ट बने थे। थोड़ा वक़्त हो जाने के बाद दोस्तों सेहरी का वक़्त ख़तम हो गया। फिर हररोज की तरह में नमाज पढ़ने के लिए निकल गया। अब दोस्तों में जब नमाज पढ़ने के बाद बहार आया तो मेरे दोस्त ने एक जमीन में कुछ पैसा invest किया। उसने मुझे कहा जिंदगी में बचत बहुत जरूरी है। अब मेने सोचा मेरे पास इतना पैसा तो है नहीं तो मेने आज crypto currency में कुछ पैसा invest करने के लिए सोचा। हम दोस्त बाते करते करते अपने घर तक आ गए। उसके बाद में नहाने गया। ऑफिस का वक़्त हो चूका था। तो में ऑफिस के लिए निकल गया। कल जो काम मेरा अधूरा रह गया था। मेने बॉस के आने के बाद उनसे पूछा की बॉस जो काम कल अधूरा रह गया था क्या वो अभी बाकी है। बॉस ने मुझे जवाब दिया की कुछ काम बाकी है मुझसे जितना हो सका उतना मेने किया है। उसके बाद जो काम बाकी था में वो काम करने के लिए बेथ गया। मुझे 2 घंटे लगे वो काम को पूरा करने के लिए। फिर मेरा काम ख़तम हो गया।
IMG_20210502_232944.jpg
Price and coins of crypto currency
IMG_20210502_225451.jpg
Good moment of DEC coin
अब दोस्तों मुझे crypto currency invest करना था। तो मेने कुछ coin को देखा। मेने Graph भी देखे। उन सबमे मुझे DEC coin की momment ठीक लगी। और वो कॉइन मुझे बहोत ही अच्छा लगा। ( 2 ) LEO COIN भी अच्छा है तो उसमे भी मुझे लगा की में इन्वेस्ट कर सकता हु। उसके बाद में अपने घर की तरफ निकल गया। अब दोस्तों आज मुझे टोमेटो लॉलीपॉप बनाना था। मुझे वो बहोत ही अच्छे तरह से बनाना आता है तो में वो बनाने लग गया। 1 घंटे के बाद मेने वो बना लिया।
IMG20210502190420.jpg
Today I cooked tomato lollipop by myself
मुझे तो वो देखने में ही बहोत ही स्वादिस्ट लग रहा था। उसके बाद हम रमजान में अगर कुछ हमने अच्छा बनाया होता है तो हम पडोश में वो देने के लिए जाते है। उसके बाद रोजा इफ्तारी का वक़्त बिलकुल करीब आ चूका था। में फ्रेश हो गया और रोजा इफ्तारी के लिए बेथ गया।
IMG20210502190400.jpg
Iftaree time
दोस्तों आज तो मुझे crypto currency invest करना है तो वापस में उसी में लग गया। ऐसे दोस्तों मेरा आज का वक़्त निकल गया।

Thankyou 😃😃😃😃

Authors get paid when people like you upvote their post.
If you enjoyed what you read here, create your account today and start earning FREE STEEM!
Sort Order:  

Nice diary from your side

#affable

  ·  4 years ago (edited)
  ·  4 years ago Reveal Comment

I really like your comment .I will still work hard and post like this .Thank you.
#affable #onepercent #india