My introduction post

in hive-196725 •  3 years ago 

HELLO FRIENDS

a5023896-8fbd-46ef-b4db-f28dc4c6701a.jpg
my introduction
मेरा नाम सअद है। में गुजरात के बरोडा में रहता हु। में बरोदा की म.इ.स. बॉयज हाई स्कूल में अग्यारवी वी कक्षा में पढता हु। और में बारवी वी के बाद मैकेनिकल इंजीनियरिंग में पारुल यूनिवर्सिटी में अड्मिशन लेने वाला हु। मेरे घर में दस लोग रहते है। मेरे पप्पा ड्राइविंग करते है। हम तीन बहने और दो भाई, मम्मी ,पापा,दादा ,चाचा और चाची रहते है।

f55b45c0-49a6-476e-be51-be9ce8649fee.jpg
my family
में दस तक न्यू सन राइज स्कूल में पढ़ा उसके बाद में अग्यारवी वी में दूसरी स्कूल में अड्मिसन लिया। मुझे दस बाद पढ़ना नय था। लेकिन मेरे सर ने मुझे समजा कर आगे बढ़ ने की सलाह दी। बरोदा में कमातीबाग ऐसी जग्या है जहा पर छोटे -छोटे बच्चे और बड़े बूढ़े सब लोग वहा जाते है। वहा से आगे जाते ज सात सीज नाम का मॉल आता है दूसरा मॉल अलकापुरी के पास इनऑरबीत आता है। बरोदा में अकोटा ब्रिज है जहा पर लोग रात को खाना खाकर टहलने और बैठने आते है।

1c4ac00d-dfa0-4223-846a-52488b8c1461.jpg
akota bridge
बरोदा में पानीगेट , मांडवी , लहेरीपुरा तीन दरवाजा ,गेंदीगेट ,मंगलबाजार , अकोटा , जमना बाई हॉस्पिटल , s.s.g. हॉस्पिटल है। s.s.g. हॉस्पिटल और जमनाबाई जहा पर मफ्त सारवार मिलती है। और उसमे सबसे बड़ा हॉस्पिटल s.s.g है।

0c25597e-60d3-4733-ae05-df8a3ee37ab2.jpg
mandvi
मुझे सबसे ज्यादा पिज़ा खाना पसंद है इसलिए मैं बहार का खाना बहुत पसंद है।मुझे 8 ball pool खेलना पसंद है। मुझे क़वाली पसंद है उसमे आतिफ असलम की ताजदारे हरम कवाली बहुत ही पसंद है।

ddcd4caa-d9c2-4142-a913-05623e86d973.jpg
8 ball pool account
बरोदा में खाना बहोत अच्छा मिलता है। कही लोग बाहरी देस से यहाँ पढ़ने और फिरने आते है। यहाँ पर पवित्र यात्राधाम है। यहाँ सुबह पड़ते ही लोग गार्डन में और बहार घर के आस - पास चल ने निकलते है। बरोदा में सुसागर , सरसिया , विस्वामिन्त्री जैसी नदिया है। यहाँ पर अन्य दुकाने होती है। मंगलबाजार में त्यौहार पर करीब रात बारा-एक बजे तक दुकाने खुली रहती है। यहाँ पर भिन्न-भिन्न तरह के लोग रहते है। बरोदा में हिन्दू हो चाहै मुसलमान यहाँ पर तयोहार बड़ी शांति से मनाये जाते है।

Authors get paid when people like you upvote their post.
If you enjoyed what you read here, create your account today and start earning FREE STEEM!
Sort Order:  
Loading...

Welcome @hasnen. Happy journey on the steemit platform. stay active, keep powering up

Loading...