दोस्तों आज का दिन मेरे लिए बहोत ही अच्छा रहा। दोस्तों आज में सुबह 8 बजे उठा था। मुझे आज मेरी जो साइड बन रही है। वो मुझे देखने के लिए जाना था। आज के दिन मुझे मेरे जो साइड है वहा पर सरकारी अस्पताल बन रहा है। तो मुझे वो देखने के लिए जाना है। में नास्ता करने के बाद फ़िरोज़ाबाद मुझे जाना था तो में वहा जाने के लिए निकल गया। में सबसे पहले मेरी गाडी में पैट्रॉल पुरवाने के लिए गया। फिर में फिरोजाबाद आ गया। मेने सरकारी अस्पताल का मायना किया।
Went to see the work of the government hospital
वहा पर काम चल रहा था। लेकिन वहा कुछ सामान काम था तो मेने वहा से मेरे जो मजदुर थे उनको भेजा और जो सामान काम था वो लेने के लिए भेज दिया। फिर मुझे जो मजदूर थे वहा के जो लोग थे उनका सरकारी बैंक में कोई खाता नहीं था तो मुझे उनका खाता बैंक में खुलवाना था तो में उस गांव में गया जहा पर उन मजदूर रहते थे। उस गांव का नाम अजाली था।
Was filling out the form
मेने उन लोगो को फॉर्म भरवाया उनके सही नहीं आती थी तो उनके अंगूठे के निसान लगवाए। फिर में वो सारे फॉर्म लेकर मेरे घर जाने के लिए निकल गया। वो फॉर्म में सोमवार को बैंक के जो मैनेजर है वो मेरे बहोत ही दोस्त है उनको दे दुगा। वो मैनेजर उनके खाते खोलने के बाद मुझे दे देंगे। में रास्ते में था की अचानक मुझे मेरा एक दोस्त मिल गया।
Sat down to eat with a friend.
हम बहोत पुराने दोस्त है वो भंगार उघराने का काम करता है। वो मुझे मिला उसने कहा की चल खाना खाते है तो में खाने के लिए बेथ गया। में अपने घर के लिए बाद में निकल गया।
धन्यवाद !!
Your doing great job.
Stay safe
Nice diary
Downvoting a post can decrease pending rewards and make it less visible. Common reasons:
Submit
Thank you so much
#affable
Downvoting a post can decrease pending rewards and make it less visible. Common reasons:
Submit