Betterlife -"Went to see the school contarct work"- 26th may -2021

in hive-196725 •  4 years ago 

आज दोस्तों में सुबह में उठ कर सबसे पहले नहाने के लिए गया। मुझे आज सरकारी स्कूल बनाने का जो कॉन्ट्रेक्ट मुझे मिला है। तो उसका काम अभी चल रहा है तो मुझे वो काम देखने के लिए जाना था। में फ्रेश हो गया उसके बाद में निकल कर मेरी जो साइड पर काम चल रहा था में मेरी गाडी लेकर वहा चला गया। अब दोस्तों मुझे आज रास्ते में तलावड़ी एक गांव है तो वहा का जो वातावरण है वो बहोत ही अच्छा है तो वहा पर मुझे फोटो खीचने का बहोत ही जयादा मन हो रहा था। तो में गाडी से उतर कर जो जगह बहोत ही छाँव थी उस जगह पर में फोटो खींचने के लिए गया।
IMG-20210526-WA0010.jpg
Morning pic
मुझे देर हो रही थी तो में निकल कर अपनी साइड के तरफ चला गया। अब वहा जो काम करने वाले मजदूर थे वो आ चुके थे। मेने उनसे सभी काम करने का मायना पूछ लिया। उन्होंने मुझे सारी रिपोर्ट दे दी। मेने उनको खाने के लिए पैसे दिये। वो लोग बहोत ही गरीब होते है। अपने घर से दूर कमाने के लिए आते है। में उनको उनकी मजदूरी वक़्त पर दे देता हु।
IMG-20210526-WA0016.jpg
check my contarct work
अब दोस्तों सारा काम ख़तम होने के बाद में घर से आने के लिए निकल गया। रस्ते में मुझे आम के पेड दिखे। अब मेने ये सोचा की क्यू न घर के लिए में आम तोड़ जाता हु। वहा पर पेड की रखवाली करने वाले भी थे। मेने उनसे बात की उसके बाद मेने उनको कुछ पैसे दिए उसके बाद में आम तोड़ कर चला गया।

Carrie had broken for the house.
में घर आता हु वक़्त मुझे बहोत हो चूका था। अब दोस्तों बात ये थी की में घर आया लेकिन मेरी बीवी ने मेरे लिए भेल बनाई थी मुझे भेल बहोत ही पसंद है। सोने का वक़्त हो चूका था। फिर में सो गया।
IMG-20210526-WA0019.jpg
Bhel was eating

ધન્યવાદ !!

Authors get paid when people like you upvote their post.
If you enjoyed what you read here, create your account today and start earning FREE STEEM!