नमस्कार दोस्तों। दोस्तों आज मैं सुबह जल्दी उठने की कोशिश कर रहा हूं लेकिन नींद बहुत गहरी आ रही हैं सुबह जल्दी उठने को मन नहीं कर रहा । लेकिन मुझे जल्दी उठना है मैं दीवार घड़ी को देखता हूं। तो समय 6:00 बजे है । फिर मैं जल्दी से उठता हूं ओर रसोई का दरवाजा खोलता हूं। मैं अपने लिए गर्म पानी करता हूं । जीरा डालकर जीरा पेट को स्वस्थ रखता है। इसलिए मैं जीरे का प्रयोग करता हूं। फिर मैं फ्रेश होने चला जाता हूं। फ्रेश होने के बाद मैं थोड़ा व्यायाम करता हूं । फिर मैं नहाने चला जाता हूं। नहाने के बाद मैं ईश्वर की पूजा करता हूं। फिर मम्मी बोलती है कि पड़ोस से दूध लेकर आ फिर मैं डब्बा उठता हूं । ओर 2 किलो दूध लेने चल देता हूं। मैं दूध लेकर आ गया । हमारी गाय दो या चार दिन लेगी बियाने में बस कुछ दिन बाद मुझे दूध लेने नहीं जाना पड़ेगा। फिर मैं नाश्ता करने के बाद पापा बोलते हैं खेत में चलना है खेत में बेलो की दवाई करनी है । मैं खेत को चला जाता हूं। खेत से आने के बाद मैं नहाता हूं । मम्मी ने खाना तैयार कर रखा है । मम्मी आवाज लगाती है कि खाना खा ले अब12:00 बज चुके हैं अब मेरी ओनलाइन क्लास स्टार्ट होने वाली है मैंने कहा मैं अभी नहीं खाऊंगा मेरी ओनलाइन क्लास आ रही है। कुछ समय बाद का लूंगा। अब 1:00 बज चुके हैं। अब मैं खाना खाने की सोच रहा हूं ।
अब मैं खाना खा रहा हूं आज खाने मैं तोरी की सब्जी बनाई है तोरी हमारे पेट को साफ रखती है। अब 4:00 बज चुके है । अब मुझे नींद आ रही है अब मैं सो जाता हूं मैं 5:00 बजें उठता पानी पीता हूं तभी मेरे दोस्त का फोन आता है वो कहता है कि खेत में ज्वार लेने चल रहे हैं जल्दी आ जा
हम खेत पर पहुंच गए । मेरा दोस्त ज्वार काट रहा है । कुछ समय बाद मौसम बदल जाता है । ओर लगता है बारिश होने वाली है । तभी जल्दी करके घर पहुंचते हैं घर आकर मैं खाना खाता हूं । ओर अपनी क्लास लेने लगता हूं । अब 10:00बज चुके हैं ओर मैं अपनी पोस्ट बना रहा हूं। अब मुझे नींद आ रही है। सभी दोस्तों को शुभ रात्रि
Looks like you are enjoying the farm life. And it does sound like a good routine too. I think having the farm lifestyle can be good if you are used to the same. I someday want to have a house nearby the farm. It's good to see these images and read your diary. Keep writing :)
#affable
Downvoting a post can decrease pending rewards and make it less visible. Common reasons:
Submit
Thank you
Downvoting a post can decrease pending rewards and make it less visible. Common reasons:
Submit