आज मैं काफी जल्दी उठ गया था क्यू कि मुझे अपने कॉलेज जाना था। उसके लिए मेने सबसे पहले अपना ब्रश उठाया और बाथरूम की तरफ चला गया । जिससे कि मैं अपने दातों को भी देख सकूं कि साफ हुए या नहीं।उसके बाद कॉलेज चला गया ।
पानी भरने का स्टाइल देखो इनका😜😜😜
उसके बाद हम लंच में चले आए थे। फिर हमने प्लेन बनाया की मूवी देखने चले तो फिर क्या हम चले गए मूवी देखने के लिए। और वहा पहुंच कर हमे कुछ फोटो भी क्लिक किए क्यू कि फोटो अच्छे आ रहे थे।
मूवी काफी अच्छी चल रही थी। एक दम सीरियस हो गई थी। लेकिन तभी इंटरवैल हो गया लेकिन एक चीज सही थी। हम 3 ही लोग थे देखने वाले तो इंटरवैल ज्यादा देर तक नहीं हुआ।
इंटरवेल में हमने पेटीज कोल्ड्रिंक ली जिसने मूवी का मजा दुगना कर दिया।🥰🥰
हमने शाम के टाइम की टिकट बुक की 3 से 6 वाला शो तो हमें रूम तक जाते जाते लाते हो गया ट्रैफिक की वजह से इसलिए हमने डिसाइड किया कि बाहर ही कुछ खा लेते हैं फिर रूम पर चलेंगे।
इसकी ज्यादा तारीफ नहीं करूंगा क्योंकि जितना अच्छा होना चाहिए था उतना अच्छा नहीं था फालूदा 🤢🤢🤢🤢
तो ऐसा रहा मेरा पूरा दिन।।
Good night