Betterlife:-the diary game:-27 jul.2021 fantastic day

in hive-196725 •  3 years ago 

आज सुबह मैं 7:30 पर उठा गया था। उसके बाद मैने धरती को नमस्कार किया । फिर मैं फ्रेश होने के लिए चला गया जब मैं फ्रेश हो गया उसके बाद मैने अपने दातों को साफ रखने के लिए ब्रश करने के लिए जा रहा था इतने में याद आया कि बाल्टी को साथ लेजाता हूं जब तक ब्रश करूंगा तब तक भर जाएगी । ब्रश के पश्चात मैं नहाने चला गया।

नहाके आया फिर मैं नाश्ता लेने मेस में चला गया । वहां जाके नाश्ता लेने में लेट हो गया क्यों की मेरा कॉलेज 9:00 बजे स्टार्ट हो जाता हे तो मेने जल्दी जल्दी नाश्ता लिया और उसे लंच बॉक्स में डाला और कॉलेज ले आया ।
IMG-20210719-WA0007.jpg
सर ने हमे कुछ पोधो के बारे में बताया।

IMG-20210726-WA0001.jpg

फिर जब मेरी सारी क्लास हो गई तो मैं अपने हॉस्टल आया और मैने कपड़े चेंज किया जिससे खाना खाते टाइम दाग न लग जाए उसके बाद में मैं खाना खाने के लिए मेस में गया और वहा जाके देखा की खाना बन रहा था।
IMG_20210729_124239.jpg

मैं खाना खा रहा था की अचानक से मेरे फोन पर एक मैसेज आया उस पर लिखा था कि 2 बजे सब स्टूडेंट की मीटिंग है तो मेने जल्दी जल्दी खाना खाया फिर सेमिनार के लिए चला गया सेमिनार में सारे बैच को बुलाया गया था
IMG20210726102759.jpg

तो ऐसा था मेरा आज का दिन ।

सुभ रात्रि❤️

Authors get paid when people like you upvote their post.
If you enjoyed what you read here, create your account today and start earning FREE STEEM!
Sort Order:  

Nice , keep posting.

Thank you

@sayedali01 Nice Diarygame from your side. Yes, it's great that now colleges are open. Thank you for sharing your day with us. Keep posting, Have a great day ahead, Stay safe #affable #india

‌‌‌यह बहुत खूबसूरत पल है। हमारे साथ बना रहे।