Betterlife Day 1 means yesterday 07/05/2021

in hive-196725 •  4 years ago 

सुबह जब मैं उठा टाइम हूया था 5.15 .मेरी मम्मी रोज की तरह चाय लेकर आई , मेने चाय पी ली और फिर कमरे से बाहर जाकर मूंह धोया । और फिर हुक्का में पानी किया , चिलम में आंच रखी और फिर लगभग 30 मिनट तक उसे पीता रहा। साथ ही फोन भी चला रहा था । और फिर में फ्रेश होने चला गया । फ्रेश होने के बाद मे और मेरा छोटा भाई भैंस
बांधने पलोट में गए वहा जाकर उन्हें अच्छे से नहलाकर नीम की छाव में बांध कर घर आ गया। घर आने के बाद मेने मेरे लड़के को खिलान के लिए अपनी गोद में उठा लिया जो अभी तक अपने बाबा के पास खेल रहा था । दरसल वो अभी 8 महीने का हुआ है।

IMG-20210408-WA0001.jpg

IMG_20210504_061735.jpg

IMG_20210508_084839.jpg

उसको खिलाते खिलाते बज गए सुबह के 9 और फिर हो गया था खाना खाने का टाईम फिर मेने खाना खाया । खाना खाने के बाद मेने फिर हुक्का पिया । और टाइम हो गया था सुबह के 10 बजे का उसके बाद सरकारी पानी के नलके आ गए फिर पानी भरा और मेने भी सनान किया टाइम हो गया था 11.30 का फिर मेने थोड़ी देर गाने सुने और फिर में सो गया।और फिर उठा के सायं के 3 बजे चाय पी और एक हुक्का पिया और फिर में खेतो की तरफ चला गया और 7 बजे घर पहुंचा । खाना खाया और हुक्का पिया और सोने के लिए अपने कमरे में आ गया लेकिन नींद नही आई और में फोन में विडोज देखता रहा और रात के 2 बजे सोया । बस यही दिन चर्या रही कल की।

अगर आप लोगो को अच्छी लगे तो बताना ।
सुप्रभात आपका दिन अच्छा हो ।

Authors get paid when people like you upvote their post.
If you enjoyed what you read here, create your account today and start earning FREE STEEM!
Sort Order:  

8 month ka hai but bhut active hai and sunder bhi. Nice post keep posting all the best.

Thanks dear...

Your son is very cute. You have written good diary post. Keep Posting. Be safe and & healthy.
#affable #india

Thanks dear ..
You also be safe & healthy.

aapki post bahot acchee lagee.
#affable #onepercent #india

Thanks dear
Upvote bhi kr do....