टी20 सीरीज (India vs England) जीतने के बाद कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने बड़ी बात कही. वे 9 अप्रैल से शुरू हाेने जा रहे आईपीएल में भी ओपनिंग करते दिखेंगे.
नई दिल्ली. कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने टी20 सीरीज जीतने के बाद बड़ी बात कही है. टीम इंडिया ने पांचवें टी20 (India vs England) में इंग्लैंड को 36 रन से हराया. इसके साथ टीम ने सीरीज पर 3-2 से कब्जा किया. इस मैच में कोहली बतौर ओपनर उतरे थे और नाबाद 80 रन की पारी खेली. हालांकि कोहली इसके पहले भी इंटरनेशनल टी20 में ओपनिंग कर चुके थे.
मैन ऑफ सीरीज चुने गए विराट कोहली ने कहा, ‘मैं आईपीएल और इंटरनेशनल दोनों में ओपनिंग करूंगा. हमारे पास एक मजबूत मिडिल ऑर्डर है. इससे टीम के दो बेस्ट खिलाड़ियों को अधिक गेंद खेलने का मौका मिलेगा.’ मैच में कोहली और रोहित शर्मा बतौर ओपनर उतरे थे. सीरीज की बात करें तो चार ओपनिंग जोड़ी उतरी. अंतिम मैच में जीत को लेकर उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए महत्वपूर्ण मैच था. हमने सभी विभाग में विपक्षी टीम को पीछे छोड़ा. बिना ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर के हमने 200 से अधिक रन बनाए. यह हमारे बल्लेबाजी की गहराई को दिखाता है.
91 % of your Article is plagiarise,
This is the last warning
Downvoting a post can decrease pending rewards and make it less visible. Common reasons:
Submit
He didn't heed your warning. I've just flagged him for this one -
https://steemit.com/hive-198058/@awezkhan/can-t-imagine-an-indian-side-without-him-in-it-former-england-batsman-s-massive-praise-for-rare-talent-rishabh-pant
Downvoting a post can decrease pending rewards and make it less visible. Common reasons:
Submit