गोविंद भगवान मेला महोत्सव के चलते मंदिर प्रांगण में भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

in holi •  last year 

हाथरस - गोविंद भगवान मंदिर घण्टाघर पर गोविंद भगवान मेला महोत्सव के चलते मंदिर प्रांगण में भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के सयोंजक मनीषा गुरु व उनकी 15 सदस्यीय मण्डली द्वारा भजन संध्या का कार्यक्रम किया। इस कार्यक्रम में मेला महोत्सव की अध्यक्ष दीप्ति वाष्णेय के अलावा सैकड़ो की संख्या में अन्य महिलाएं भी मंदिर से जुड़े पदाधिकारी व अन्य लोगों ने भजन संध्या में प्रभु के भजनों का जमकर आनंद लिया।

IMG-20240321-WA0029.jpg

गुरुवार को कार्यक्रम में उपस्थित माधुरी वाष्र्णेय, प्रीति वाष्र्णेय, रजनी आंधीवाल, अनुपम वाष्र्णेय, अनुराधा गुप्ता, नमृता वाष्र्णेय, साक्षी वाष्र्णेय, प्रीति वाष्र्णेय, वर्षा वाष्र्णेय, डिम्पल वाष्र्णेय, पूजा वाष्र्णेय, आरती वाष्र्णेय, मीनाक्षी वाष्र्णेय, कुसुम वाष्र्णेय, तुलसी रानी, श्वेता वाष्र्णेय, ऊषा वाष्र्णेय, रितु वाष्र्णेय जीके, भावना वाष्र्णेय, रितु वाष्र्णेय, प्रभा वाष्र्णेय, दीपिका वाष्र्णेय, मंजूलता वाष्र्णेय, वंदना वाष्र्णेय, साधना वाष्र्णेय, पिंकी वाष्र्णेय, शिखा वाष्र्णेय, सीमा वाष्र्णेय, आशा वाष्र्णेय, कल्पना वाष्र्णेय मन्दिर अध्यक्ष मुकुल वाष्र्णेय कातिव, मन्दिर संरक्षक कृष्ण मुरारी कातिव कृष्ण मुरारी कातिब, अजय पोषक वाले,मुकुल आनंद कातिब, वीरेश वाष्णेय,लक्षमी कांत की नवीन गुप्ता ,संचय नवीन ,संदीप वार्ष्णेय,राजेंद्र ऐलानी , शहर के सभी गणमान्य नगारिक उपस्थित रहें।
अंत मे मेला महोत्सव अध्यक्ष श्रीमती दीप्ति वार्ष्णेय पत्नी नवीन वार्ष्णेय ने सभी का आभार व्यक्त किया।
IMG-20240321-WA0029.jpg

Authors get paid when people like you upvote their post.
If you enjoyed what you read here, create your account today and start earning FREE STEEM!
Sort Order:  
Loading...