soch dekho modi ji ki

in in •  6 years ago 

तुम यंहा 25 रुपये वाली चाइना झालर बैन करवा करवा के इतने सालों से चीन की इकोनॉमी को ध्वस्त करने के सपने देख रहे हो और उधर मोदी जी ने एक मास्टरस्ट्रोक खेल के चीन की इकोनॉमी को ध्वस्त करने के तुम्हारे योगदान को छोटा कर दिया और इतने विशाल जनसमूह के इस आदोंलन को अपने कंधों में ले लिया।
अब देखिए मोदी जी चाइना को कैसे बर्बाद करते हैं। ये कोई छोटी मोटी सोच नहीं है इसको समझना किसी भी आम आदमी के लिए मुमकिन भी नहीं है तो ध्यान से पढियेगा और समझियेगा।
भारत में अब चाइना के बैंक खुलेंगे और भारत सरकार के लोग जो इतने सालों से लगातार नीरव मोदी, विजय माल्या जैसे लोगो को पैदा करने में माहिर हो गए हैं फिर से चाइना बैंक के लिए ऐसे लोगों को पैदा करेंगे और वो लोग बड़ी चालाकी से चाइना बैंक से लोन के नाम पर करोड़ो रूपये लूट के दूसरे देश भाग जाएंगे। इस तरह चाइना बैंक बर्बाद हो जाएगा और उसकी इकोनॉमी भी ध्वस्त हो जाएगी।

थोड़ा बड़ा सोचो कब तक झालर बैन करवाते रहोगे।

Authors get paid when people like you upvote their post.
If you enjoyed what you read here, create your account today and start earning FREE STEEM!
Sort Order:  

kya baat

modi ji ki door drasti

wha yaar mak gjb likhe ho boss