अपने नाखूनों को भी रंग दीजिये आज़ादी के जश्न में, इस तरह बनाइए तिरंगा Nail Art

in independenceday •  2 years ago 

अपने नाखूनों को भी रंग दीजिये आज़ादी के जश्न में, इस तरह बनाइए तिरंगा Nail Art

भारत इस साल 75वां आजादी का जश्न मना रहा है. इस दिन पूरा भारतवर्ष स्वतंत्रता दिवस के मौके पर तिरंगे (Tricolour) के रंगों में सराबोर नजर आता है. कोई तिरंगे (Tiranga) के रंग के कपड़े पहनता है, कोई अलग-अलग एक्सेसरीज हाथों, कानों और बालों में पहने दिखता है तो कई लोग तिरंगे वाला मेकअप भी करते हैं. आप इस दिन अपने नाखूनों को स्वतंत्रता दिवस के रंगों से भर सकते हैं. ऐसे कई अलग-अलग तरह के नेल आर्ट (Nail Art) आइडियाज हैं जो आपको अपने नाखून सजाने में मदद करेंगे.
इस पहले डिजाइन पर नजर डालेंगे तो आपको दिखेगा तिरंगे के रंगों का स्पाइरल डिजाइन. इस नेल आर्ट को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है रिम्पीज नेल्स नाम के अकाउंट ने. इस डिजाइन को बनाने के लिए बेस कोट वाइट रखा गया है जिसके बाद संतरी, हरे और नीले रंग (Blue Colour) से घुमावदार डिजाइन बनाया गया है और ऊपर से टॉप कोट लगाकर डिजाइन सेट किया गया है. यह नेल आर्ट थोड़ी कठिन लग सकती है लेकिन बेहद खूबसूरत है.
यह दूसरा डिजाइन (Nail Design) बेहद सिंपल है जिसे बनाना आपके भी बाएं हाथ का खेल होगा. इसे बनाने के लिए वाइट बेस कोट पर क्यूटिकल्स के पास से बाकी रंगों को ड्रॉप डिजाइन में लगाया गया है.

Authors get paid when people like you upvote their post.
If you enjoyed what you read here, create your account today and start earning FREE STEEM!