The Super Star Rajesh Khanna

in india •  7 years ago  (edited)

464388-rajesh-new.jpg
image via
नमस्कार दोस्तों एक बार फिर से मैं हाजिर हुआ हूं एक नई खबर के साथ दोस्तों आज हम बात करेंगे बॉलीवुड के महानायक राजेश खन्ना की ओल्ड इज़ गोल्ड के हीरो की दोस्तों राजेश खन्ना एक बहुत ही बड़े सुपरस्टार थे।

उन्होंने बहुत सी फिल्में की और अवार्ड भी हासिल किया राजेश खन्ना को लोग प्यार से काका भी बुलाते थे उन्होंने जब कटी पतंग फिल्म आई तब बॉलीवुड में धमाल मचा दिया था।

राजेश खन्ना के बालों का स्टाइल हो, या ड्रैसअप होने का तरीका, उनकी संवाद अदायगी हो या पलकों को हल्के से झुकाकर, गर्दन टेढी कर निगाहों के तीर छोड़ने की अदा.. उनकी हर अदा कातिलाना थी. उनकी फिल्मों के एक एक रोमांटिक डायलॉग पर सिनेमाघरों के नीम अंधेरे में सीटियां ही सीटियां गूंजती थी।

69 वर्षीय बालीवुड के ‘सुपर स्टार’ ने मुंबई के बांद्रा स्थित अपने घर पर अंतिम सांस ली।
rajesh-khanna-1.jpg
Image via
दोस्तों राजेश खन्ना को ऐसे ही सुपर स्टार नहीं कहा जाता था. युवक और युवतियां उनके इस कदर दीवाने थे कि बाजारों में निकलने पर युवतियां पागलों की तरह उनकी कार को चूमती थी।

और कार पर लिपस्टिक के दाग ही दाग होते थे. युवतियां उन्हें अपने खून से लिखे खत भेजा करती थीं.उस दौर में दिलीप कुमार और राज कपूर के अभिनय का डंका बजता था।

और किसी को अहसास भी नहीं था कि एक ‘नया सितारा’ शोहरत के आसमान को कब्जाने के लिए बढ़ रहा है. राजेश खन्ना ने ‘बहारों के सपने’, ‘औरत’, ‘डोली’ और ‘इत्तेफाक’ जैसी शुरुआती सफल फिल्में दीं लेकिन 1969 में आयी ‘आराधना’ ने बॉलीवुड में ‘काका’ के दौर की शुरुआत कर दी।

Rajesh Khanna was an Indian actor, also referred to as the "first superstar"and the "original superstar" of Indian cinema, was also a film producer and politician. He starred in 15 consecutive solos hit films in the period 1969 to 1971, still an unbreakable record. He made his debut in 1966 with Aakhri Khat. Through his career, he appeared in more than 160 feature films and 17 short films. He received the Filmfare Best Actor Award award three times. He was the highest paid Indian actor from 1970 to 1987 
Follow Me @fhmovers तो चलिए दोस्तों अब मुझे दीजिए आ गया फिर से एक बार अगली बार कुछ नया लाऊंगा ऐसे ही मजेदार खबर के साथ फिर लौटूंगा।

ऐसी बड़ी हस्ती के साथ अब मुझे दीजिए इजाजत तब तक के लिए गुड बाय टेक केयर ऑल द बेस्ट बाय प्लीज फॉलो मी।

Source

Authors get paid when people like you upvote their post.
If you enjoyed what you read here, create your account today and start earning FREE STEEM!