Hindi Hai Hum Vatan Hai Hindusta Hamara

in india •  6 years ago  (edited)

72TH INDEPENDENCE DAY

independence.PNG
आज भारत का 72वा स्वातंत्र्यदिन मनाया गया. भारत के आदरणीय पंतप्रधान श्री. नरेन्द्र मोदी जी ने लाल किले से ध्वजारोहण करते हुए देशवासियों को स्वातंत्र्यतादिवस की शुभकामनाए दि. इसी अवसर पर नरेन्द्र मोदी जी ने देश को संबोधित करते हुए कहा की
indepence modi.PNG

  1. भारत दुनिया कि छटवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुकी है
  2. हर गाव में बिजली पहुचाने का काम किया है
  3. सर्जिकल स्ट्राइक ने दुश्मन को सबक सिखाया है
  4. ‘वन रैंक वन पेंशन’ का निर्णय लिया गया
  5. किसानों के उत्पादन का हमिभाव डेढ़ गुना कर दिया
  6. भारत मल्टी ट्रिलियन डॉलर का डेस्टिनेशन बन गया है
  7. अगले ३० सालो में भारत विश्वप्रगती का स्रोत होगा
  8. गोली और गाली से नहीं, गले लगाकर आगे बढ़ेंगे
  9. २०२० तक भारतियों को अंतराल में भेजेंगे
  10. ‘आयुष्यमान भारत’ योजना की घोषणा की गई, 10 करोड़ गरीबों को मिलेगा लाभ.

अपने 82 मिनट के भाषण में 4 साल के कार्यकाल का लेखा जोखा देते वक्त मोदी जी ने कहा की, हममे कटु निर्णय लेने की क्षमता है, नोटबंदी के कारण भ्रष्टाचार बंद हो चूका है, भारत में इन्वेस्टमेंट बढ़ी है, पूरी दुनिया भारत की तरफ एक उमीद से देख रही है. पुरे विश्व में भारत का नाम हुआ है.
मोदी जी के भाषण में बहोत जोश था. मोदी जी का भाषण सुनकर आज पुरे देश को प्रेरणा और उर्जा मिली होगी. मोदी जी के न्यू इंडिया के सपनो में हम भी उनके साथ चलते रहेंगे.
आपको अपने हमारे भारत देश के बारे में क्या लगता है कमेंट्स में जरुर लिखे

सदा ही लहराता रहे ये तिरंगा हमारा
सारे जहां से अच्छा हिन्दुस्तान हमारा

गूंज उठता हैं जहां में चारो ओर…..
लोगो की जुबान से वन्दे मातरम का नारा

वतन की सर बुलंदी के लिए ये दिल क्या
ख़ुशी ख़ुशी मिट जाए ये जिस्म भी हमारा

जो शहीद हो गए वो अमर कहलाये अक्सर
उनकी कुरबानियों के आगे सदा नमन हमारा

इस देश के वासी बखूबी ये जानते हैं की
सोने की चिड़िया कहलाता प्यारा देश हमारा

Authors get paid when people like you upvote their post.
If you enjoyed what you read here, create your account today and start earning FREE STEEM!
Sort Order:  

Happy independence

Congratulations @helpingfast! You received a personal award!

Happy Birthday! - You are on the Steem blockchain for 1 year!

You can view your badges on your Steem Board and compare to others on the Steem Ranking

Vote for @Steemitboard as a witness to get one more award and increased upvotes!