महाभारत का सबसे बड़ा सबूत है - गणेशजी का विसर्जन ! जानिए इसके पीछे की सच्चाई

in india •  6 years ago 

291729-g-3 (1).jpg

विश्व का सबसे लंबा साहित्यिक ग्रंथ महाभारत हमारे प्राचीन भारत का इतिहास है। कहते हैं कि महाभारत की रचना वेदव्यास जी ने की थी। महाभारत लिखना एक दिव्य और अद्भुत कार्य था जो दैवीय कृपा के बिना संभव नहीं था। जब महर्षि वेदव्यास जी ने इस इतिहास को लिखित स्वरूप में उतारना चाहा तो उनके सामने एक समस्या खड़ी हो गई कि महाभारत किससे लिखवाई जाए , क्योंकि वह जानते थे कि यह एक ऐसी कहानी है जो सिर्फ परिवार की नहीं बल्कि इस पूरी संस्कृति का इतिहास है। इसलिए उन्हें एक ऐसे विद्वान की जरूरत थी जो लिखते वक्त कोई गलती ना करें।
Screenshot (32).png
गणेश जी की लिखावट इतनी तेज और सुंदर थी कि वेदव्यास जी ने उनका स्मरण करके उनसे महाभारत लिखने का अनुरोध किया था। गणेश जी महाभारत लिखने को तैयार हो गए लेकिन उन्होंने वेदव्यास जी के सामने शर्त रखी कि उनको सारी कथा बिना रुके बतानी होगी। उन्होंने यह भी बताया कि अपनी कलम नीचे रखने के बाद में दोबारा नहीं लिखूंगा , गणेश जी उनकी परीक्षा ले रहे थे यह जानने के लिए कि जो कथा वह बताने जा रहे हैं सच है या कोई मनगढ़ंत कहानी है।

उसके बाद वेदव्यास जी ने श्री गणेश चतुर्थी से महाभारत कथा श्री गणेश को लगातार 10 दिन तक सुनाई थी,जिसे गणेश जी ने बिना रुके बिना कल नीचे रखे लिख डाला था। भगवान गणेश जी की परीक्षा में वेदव्यास पास हो गए थे। उनके द्वारा बताई गई महाभारत कोई काल्पनिक कथा नहीं थी ये साबित हो गया लेकिन 10 दिन बाद पाया कि 10 दिन की मेहनत के बाद गणेश जी के शरीर का तापमान काफी बढ़ गया है , वेदव्यास जी ने पास के सरोवर में तुरंत ले जाकर गणेश जी के शरीर को ठंडा किया।

Screenshot (34).jpg
अनंत चतुर्दशी के दिन गणेश जी को पानी में विसर्जित किया जाता है उत्तराखंड में बद्रीनाथ से 3 किलोमीटर की दूरी पर माना गांव में एक व्यास पोथी नामक स्थान है जहां महाभारत के रचनाकार वेद जी की गुफा है यह भारत का आखिरी गांव है इस गांव के बाद चीन की सीमा शुरू हो जाती है और यहां बसी है वही गुफा जहाँ वेदव्यास जी ने भगवान गणेश जी का स्मरण करके उन्हें महाभारत लिखने का निवेदन किया था।

आपको यह पोस्ट किसी लगी ?
नीचे upvote और comment करके बताएं।
धन्यवाद

@himanshurajoria

Authors get paid when people like you upvote their post.
If you enjoyed what you read here, create your account today and start earning FREE STEEM!
Sort Order:  

@himanshurajoria, I gave you a vote!
If you follow me, I will also follow you in return!

बहुत ही सही बताया है अपने महाभारत से गणेश विसर्जन तक कि स्टोरी यह बात सबको पता होनी चहिए धन्यवाद जी

Posted using Partiko Android

thanks for your comment.