जियो के दो साल पुरे हो गए है

in india •  6 years ago  (edited)

नमस्कार दोस्तों, जियो के 2 साल पुरे हो गए है दोस्तों।  जियो ने साल 2016 सितम्बर में अपनी शुरुवात की थी।  इस से पहले ही शुरू हो चुकी थी लेकिन कमर्शियल शुरुआत सितम्बर 2016 में ही हुई थी।  अब जियो के 2 साल पुरे हो गए है और इन 2 सालो में जियो की वजह से इंडिया में कई लोग इंटरनेट से जुड़े है।  यूटूबेर के भी अच्छी कमाई हो रही है जियो की आने की वजह से इनकी भी मस्त कमाई हो रही।  

Image via deccanchronicle.com

पहले लोग 1GB डाटा 1 महीना तक चला देते थे लेकिन आज कल लोग 2-3 GB डाटा हर रोज उपयोग करते है।  हाँ दोस्तों मैं खुद हर रोज 3gb इंटरनेट का उपयोग करता हूँ और पहले कभी मैं 1GB ही नेट का इस्तेमाल कर पाता था।  

जियो के आने की वजह से जिंदगी बहुत बदल गयी है।  और आप को पता है जियो फ्री में डाटा भी दे रही है अपने 2 साल पुरे होने की खुसी में।  और ये आज से नहीं बल्कि 7 सितम्बर से ही मिल रहा है आप ने भी गौर किया  होगा की 2GB एक्स्ट्रा डाटा कहा से मिल रहा है तो दोस्तों अपने जनम के औसर पर जियो ये डाटा फ्री में दे रहा है।  

Image via thequint.com

और ये 11 सितम्बर तक चलेगा, मतलब अभी कल तक आप को एक्स्ट्रा डाटा मिलेगा।  अगर आप ने ध्यान नहीं दिया है तो अभी खुद आप चेक कर सकते है।  आप को दिख जाएगा हर रोज एक्स्ट्रा डाटा मिल रहा है।  और जियो वाले ऐसा कारनामा करते ही रहते है यही वजह है की मैं जियो इस्तेमाल करता हूँ। 

कुल मिला कर 10GB डाटा मिलेगा जियो की तरफ से।  तो भाइयो कल तक ज्यादा डाटा का लुत्फ़ उठा लीजिये और मस्त जो डाउनलोड करना है वो सब डाउनलोड कर लीजिये।  फिर पता नहीं कब ये ऑफर पेश करेंगे जियो वाले।  

Authors get paid when people like you upvote their post.
If you enjoyed what you read here, create your account today and start earning FREE STEEM!
Sort Order:  

Matlab..aam ke aam guthuliyon ke daamm

haan bhai :D

telecom network me revolution lane wale

sahi kaha bhai

You got a 3.71% upvote from @postpromoter courtesy of @mdwakil!

Want to promote your posts too? Check out the Steem Bot Tracker website for more info. If you would like to support the development of @postpromoter and the bot tracker please vote for @yabapmatt for witness!