भैय्या हम से न हो पायेगा।

in india •  6 years ago 

नमस्कार दोस्तों, रेलवे में मस्त वेकन्सी निकल रही थी इसलिए मैंने सोचा की मैं भी पढ़ाई करता हूँ लेकिन कुछ दिन पढ़ने के बाद मुझे लगता है मेरे से ना हो पाएगा।  मेरा बी.कॉम 2 साल पहले ही पूरा हो गया उसके बाद से मैंने कुछ भी नहीं किया एक जगह जॉब की लेकिन वहा भी ज्यादा दिन टिक नहीं पाया।  अभी फालतू बैठा हूँ इसलिए मैंने सोचा अभी जो रेलवे में नॉन टेक्निकल का वेकन्सी निकला है उसके लिए आवेदन करू।  

Image via squarespace.com

मैंने इस के लिए पढ़ाई भी शुरू कर दी अभी बस 3 दिन ही हुए और अब मुझे लगता है पढ़ना बेकार है।  एक तो साला बहुत ज्यादा कम्पटीशन है और दूसरा सरकारी जॉब आसानी से मिलेगी नहीं बहुत पढ़ना पड़ेगा।  इस से भी बड़ी बात ये की अगर आप एग्जाम पास भी कर जाओ उसके बाद भी बहुत झेलना पड़ता है जॉब के लिए।  आसान नहीं है सरकारी में जॉब लेना इसलिए मैंने पीछे हटने का फैसला ले लिया है।  

पढ़ाई करना अब लगता है बोरिंग।  

क्या बताऊ आप को अब साला पढ़ने का दिल ही नहीं करता है।  शुरू दिन तो मैं 10 घंटा पढ़ा दूसरा दिन 6 घंटा पढ़ा और तीसरा दिन तो पढ़ने का मेरा दिल ही नहीं किया।  और यार पढ़ने के बाद भी जॉब लग जायेगी इस की क्या गरंटी है और साला समय भी बहुत देना पड़ता है इसलिए मैंने नहीं पढ़ने का फैसला ले लिया है।  आसान नहीं है यार सरकारी नौकरी पाना।  

जिस के पास समय है और फॅमिली का पूरा समर्थन है उनके लिए सही है।  जिनका अपना पारिवारिक व्यवसाय है उनके लिए भी अच्छा है जब तक मर्ज़ी तैयारी करो और अगर थक गए जॉब नहीं लगी तो फिर अपने बिज़नेस में लग जाओ।  लेकिन मेरा ऐसा नहीं है एक तो साला यहाँ समय भी बर्बाद हो जाएगा और जॉब भी नहीं मिलेगा इसलिए मैं फैसला ले लिया है की मैं नहीं करूँगा अब तैयारी।  

तो फिर मैं अब क्या करूँगा।  

Image via gfycat.com

अब मैं सोच रहा हूँ की इंग्लिस सिख जाओ क्यों की इंग्लिश ज्यादा जरुरी है।  मैं यहाँ भी पोस्ट करता हूँ तो हिंदी में ही करता हूँ क्यों की मेरी इंग्लिश इतनी अच्छी नहीं है। अगर मेरी इंग्लिश अच्छी होती तो मैं भी इंग्लिश में ही पोस्ट लिखता लेकिन क्या बताऊ यार मेरी इंग्लिश बहुत ही ख़राब है।  बस थोड़ा ही आता है मुझे पूरा इंग्लिश सीखना है इसलिए अब इंग्लिश सीखूंगा और फिर कोई नया काम ढूंढूंगा।  जॉब भी धुंध रहा हूँ अगर कोई प्राइवेट जॉब भी मिल गया तो बहुत बढ़िया रहेगा यार।   

Authors get paid when people like you upvote their post.
If you enjoyed what you read here, create your account today and start earning FREE STEEM!
Sort Order:  

Bro,, you have talent to describe any thing in Hindi. best way download a google translate APP. slowly you will able to write in English.best of luck.

You got a 45.81% upvote from @minnowvotes courtesy of @mdwakil!