बहुत दिनों बाद थोड़ा रेट बढ़ा।

in india •  6 years ago 

नमस्कार दोस्तों, बहुत दिनों के बाद थोड़ा सा रेट बढ़ा है लेकिन अभी भी ये काम ही है यार। पता नहीं इस का रेट कब पहले जैसा बढ़ेगा। अब तक इस का रेट बढ़ा नहीं है। मैं एक साल से इंतज़ार कर रहा हूँ लेकिन फिर भी इस का रेट बढ़ नहीं रहा है। अब और कितना इंतज़ार करू यार थक गया हूँ इंतज़ार कर के लेकिन इस का रेट बढ़ने का नाम ही नहीं ले रहा है। सब ने कहा था की 2018 में क्रिप्टो मार्किट बहुत अच्छा होगा लेकिन यहाँ तो सब कुछ उल्टा हो गया था। 

Image via ccn.com

सब ने कहा था की 2018 क्रिप्टो के लिए बहुत अच्छा होगा इसलिए मैंने स्टीम सेल किया नहीं मैंने सोचा अब इस का रेट और बढ़ेगा इसलिए अभी सेल मत करो लेकिन यहाँ तो पूरा उल्टा ही हो गया इस का रेट बढ़ने के बजाये भयानक कम हो गया और कितना कम हो गया ये तो आप सा लोग देख ही रहे हो है की नहीं। मैंने तो सोचा था की स्टीम कभी भी $1 से कम नहीं होगा। 

यहाँ तो सब उल्टा हो गया है। वैसे इस साल कोई भी प्रेडिक्शन नहीं कर रहा है वरना पिछले साल तो सब ने भयानक प्रेडिक्शन की थी। आप लोग तो जानते ही होंगे एक्सपर्ट ने कितने बड़े बड़े प्रेडिक्शन की थी। अब कोई भी बन्दा प्रेडिक्शन नहीं करता है क्यों की उनकी प्रेडिक्शन कभी सही नहीं होती है इसलिए डर से अब तो कोई प्रेडिक्शन भी नहीं करता। 

बिटकॉइन 4000 डॉलर के पार हो गया है। 

एक अच्छी बात हुई है इधर की बिटकॉइन कम से कम 4000 डॉलर के पार तो हो गयी। अब देखते है बिटकॉइन फिर से ऊपर जाता है की नहीं। सारे दूसरे कॉइन बिटकॉइन की वजह से निचे ही रहता है जब बिटकॉइन में पंप होता है तब जा के दूसरे कॉइन भी पंप होते है और जब ये डंप होता है तो दूसरे कॉइन बहुत भयानक डंप होते है। अब क्या कर सकते है ऐसे ही झेलना है रेट बढ़ेगा की नहीं पता नहीं बस झेलते रहो जब तक नहीं बढ़ता है। 

वैसे एक बात तो है जब बिटकॉइन बढ़ता है तो स्टीम उसके हाल्फ स्पीड से बढ़ता है लेकिन जब बिटकॉइन निचे जाता है तो उसके ट्रिपल स्पीड से निचे गिरता है। बाकी कॉइन तो अच्छा बढ़ते है लेकिन पता नहीं स्टीम के साथ किया प्रॉब्लम है। स्टीम क्यों इतना निचे गिर गया है और पता नहीं कब साला ऊपर आएगा। सुना था SMT आएगा तो सब कुछ ठीक हो जाएगा लेकिन ये तो साला आ ही नहीं रहा है। 

Authors get paid when people like you upvote their post.
If you enjoyed what you read here, create your account today and start earning FREE STEEM!
Sort Order:  

Congratulations @mdwakil! You have completed the following achievement on the Steem blockchain and have been rewarded with new badge(s) :

You published a post every day of the week

Click here to view your Board
If you no longer want to receive notifications, reply to this comment with the word STOP

To support your work, I also upvoted your post!

Support SteemitBoard's project! Vote for its witness and get one more award!

sahi keh rahe ho bhai, yaha bhi yahi haal hai, january 2018 se profile 90% kam ho gyi hai, ab wait karna padega 2-3 saal vapis jaane mein, sare sapne tut gye bhai mere to,

Hi, @mdwakil!

You just got a 0.08% upvote from SteemPlus!
To get higher upvotes, earn more SteemPlus Points (SPP). On your Steemit wallet, check your SPP balance and click on "How to earn SPP?" to find out all the ways to earn.
If you're not using SteemPlus yet, please check our last posts in here to see the many ways in which SteemPlus can improve your Steem experience on Steemit and Busy.