इस फिल्म को जरूर देखे।

in india •  6 years ago 

नमस्कार दोस्तों, फिल्मे बहुत देखता हूँ मैं जब कोई कहता है की ये फिल्म अच्छा है तब ही देखता हूँ।  आज एक बहुत ही अच्छी फिल्म देखि मैंने और सोचा आप लोगो के साथ भी शेयर करू।  इस फिल्म का नाम है irumbu thirai ये एक साउथ इंडियन फिल्म है।  ये फिल्म हैकिंग पर बनी है मुझे तो बेहद अच्छी लगी।  एक बॉलीवुड में भी हैकिंग पर फिल्म बनी थी जिस का नाम था मिक्की वायरस।  ये ठीक थी लेकिन आज जो फिल्म देखा ना मैंने उसका 1% भी नहीं थी।  

Image via cinestaan.com

जो भी कहो यार बॉलीवुड से अच्छा  फिल्मे साउथ इंडिया वाले बनाते है।  और बॉलीवुड वाले तो बस साउथ इंडिया की कॉपी करते रहते है और पुराने फिल्मो के गानो का ही रीमिक्स बनाते रहते है।  पहले शाहरुख़ खान की फिल्मे देखा करता था मैं लेकिन अब ये बन्दा भी घटिया फिल्मे बनाने लगा है।  थोड़ा सा नयापन लेके ही नहीं आना चाहते बॉलीवुड वाले।  वैसे शाहरुख़ खान कुछ नया ले कर आते जरूर है लेकिन सही स्टोरी नहीं पहचान पाते।  

ये फिल्म आप को देखनी चाहिए।  

Image via cinemaexpress.com

ये एक तमिल फिल्म है लेकिन कुछ दिन पहले ही ये फिल्म हिंदी में आया है।  आप यूट्यूब में इस को ढूंढ सकते है वहा पर आप को ये फिल्म एक दम हाई डेफिनेशन में मिल जाएगा। मैंने भी यूट्यूब से ही हिंदी में देखा है और मुझे ये फिल्म बेहद पसंद आयी है।  

इस फिल्म की स्टोरी ये है की इस में हीरो आर्मी में रहता है और वो अपनी बहन की शादी करवाना चाहता है लेकिन शादी में 10 लाख की जरुरत पड़ती है क्यों की लड़के वाले ज्यादा पैसो की मांग करते है।  जब पैसा उसके पास हो नहीं पाता है तो फिर वो लोन लेने के लिए सभी बैंको के चक्कर लगाता है लेकिन उसको कोई भी लोन नहीं देता है।  अंत में वो एक एजेंट के मदद से गलत तरीके से लोन लेता है और इसी वजह से हैकर उसके अकाउंट से पैसे निकाल लेता है।  

अब इस के आगे की स्टोरी आप को फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगी।  आप को ये फिल्म देखने में मजा बहुत आएगा।  मुझे तो ये फिल्म बहुत अच्छी लगी है आप से भी कहूंगा आप जरूर इस फिल्म को देखे।  इस तरह की फिल्मे बॉलीवुड वाले नहीं बनाते है इसलिए कह रहा हूँ एक बार देखना जरूर आप को जरूर मजा आएगा।   

Authors get paid when people like you upvote their post.
If you enjoyed what you read here, create your account today and start earning FREE STEEM!
Sort Order:  

Hi, @mdwakil!

You just got a 0.07% upvote from SteemPlus!
To get higher upvotes, earn more SteemPlus Points (SPP). On your Steemit wallet, check your SPP balance and click on "How to earn SPP?" to find out all the ways to earn.
If you're not using SteemPlus yet, please check our last posts in here to see the many ways in which SteemPlus can improve your Steem experience on Steemit and Busy.

badhiya film hai bahut, parso hi dekhi mein ye, jab facebook par kisi ne iska link share kiya, bilkul aisa hi hamare sath ho sakta hai, hamri sari privacy companies ke paas hai, ham mobile par hi crypto wallet liye baithe hain, trading aur store bhi mobile par hi karte hai, sab kuch risk mein hai.