नमस्कार दोस्तों, पिछले साल क्रिप्टो करेंसी का उतना अच्छा नहीं गया जितना अच्छा लोगो ने सोचा था। एक्सपर्ट ने तो बड़े बड़े प्रेडिक्शन किये थे लेकिन सब कुछ उसका उल्टा हुआ। पिछले साल जब स्टीम $8 का हुआ था तभी मैंने कुछ भी सेल नहीं किया उल्टा मैंने ख़रीदा था स्टीम और इंतज़ार कर रहा था की अब ये $25 का होगा।
मेरे दोस्त लोग सब कह रहे थे अभी मौका है स्टीम ले लो जब $8 का था तभी ही मैंने स्टीम ले लिया और देखिये मेरे तो लग गए यार। छोटी मोटी नहीं भयानक लगी यार। और अभी रेट कम है लेकिन क्या बताऊ खरीदने के पैसे नहीं है। जब ख़रीदा तो पैसे थे और बड़ी रेट में ख़रीदा और अभी जो इतने कम दाम में मिल रहा है तो फिर मेरे पास खरीदने के पैसे नहीं है तभी से मैंने स्टीम संभाल के रखे है की रेट बढ़ेगा तो सेल करूँगा लेकिन लगता नहीं की रेट इतना ज्यादा बढ़ेगा।
क्या bakkt से होगा कोई फायदा ?
बक्क्त आने वाला है लेकिन सुनने में आया है की बक्क्त फिर से डिले होने जा रहा है। सब की उम्मीद है की बक्क्त के आने से क्रिप्टो करेंसी में काफी अच्छी उछाल देखने को मिल सकती है। लेकिन मुझे तो लगता है की फिर से डिले होगा और इस के लांच होने में अभी और समय लगेगा। आप को क्या लगता है? वैसे इतना तो मुझे भी पता है अगर बक्क्त आया तो रेट जरूर बढ़ेगा लेकिन स्लो स्लो रेट बढ़ेगा।
मुझे ज्यादा नहीं बस यार स्टीम $1 का हो जाए यही बहुत है मेरे लिए। कम से कम कुछ तो कमाई होगी यार इतना ख़राब रेट है अभी की स्टीम को कूड़े के भाव में बेचना पड़ता है। बेचना तो चाहता नहीं हूँ लेकिन फिर भी मज़बूरी में बेचना पड़ता है अब क्या कर सकते है मज़बूरी में जितना रेट मिले उतना ही सही है।
सायद इस साल न हो पाए स्टीम $8 का।
मुझे नहीं लगता है की इस साल स्टीम फिर से $8 का हो पायेगा आप को क्या लगता है होगा की नहीं। मुझे नहीं लगता यार लेकिन इतना जरूर लगता है की 2020 क्रिप्टो के लिए बहुत अच्छा होगा। ये साल उतना अच्छा नहीं होने वाला जितना आप सोच रहे। है
अभी से लेके रख ले कॉइन।
अगर आप के पास पैसा है तो अभी मेरे ख्याल से क्रिप्टो करेंसी में लगाना सही रहेगा। अभी स्टीम और बाकी सभी कॉइन बहुत निचे है ऐसे में लेना सही रहेगा। मैं भी लेता लेकिन मेरे पास पैसे नहीं है मैंने तो तब ही लिया था जब स्टीम 7-8 के बीच घूम रहा था। अब पता नहीं इतना रेट फिर से देख पाएंगे की नहीं देख पाएंगे।
वैसे आप को क्या उम्मीद है इस साल से ? क्या लगता है आप को क्या इस साल स्टीम अपना रिकॉर्ड तोड़ पायेगा। मतलब पहले से ज्यादा उछल पायेगा स्टीम की नहीं।
sahi bat @mdwakil
Downvoting a post can decrease pending rewards and make it less visible. Common reasons:
Submit
You got a 53.72% upvote from @minnowvotes courtesy of @mdwakil!
Downvoting a post can decrease pending rewards and make it less visible. Common reasons:
Submit