नमस्कार दोस्तों, ये पाकिस्तानियो से अच्छा तो अफगानिस्तान वाले खेलते है यार। पाकिस्तान वाले बस सोशल मीडिया में अपने आप को बड़ा मानते है उनको लगता है उनसे बढ़िया और ताकतवर देश कोई है ही नहीं। हर बार साले हारते है इंडिया से और एक बार अगर जीत गए न तो फिर उसी का खुसी ले कर बैठ जाते है और साल भर यही चीज रटते रहते है की हमने ये मैच जीता था।
Screenshot via Google Search
ये देखिये अफगानिस्तान बहुत ही अच्छा खेल रहे है। मोहम्मद शहज़ाद ने अकेले 124 रन बनाये है। फिलहाल तो वो आउट हो गए लेकिन उन्होंने बहुत ही अच्छी पारी खेली है। मोहम्मद नबी भी फॉर्म में आ रहे है और वो भी अच्छा खेल रहे है।
चलो यार कम से कम ये पाकिस्तान वालो से तो अच्छा ही खेल रहे है। पाकिस्तान वाले से अच्छा तो मेरे गली में लड़के लोग खेलते है। पता नहीं ये पाकिस्तानी ऐसा क्यों खेलने लगे है। पहले के खिलाडी ठीक थे लेकिन वो सब रिटायर हो गए और अभी सब भोंदू खिलाडी है। अच्छा है ऐसा ही खेलते है ये तो मजा आता है साला एक मैच जीत नहीं जाते है की उछलते रहते है।
वैसे यार रशीद खान चल नहीं रहा है, इस बन्दे ने आईपीएल में सभी टीमों की अपने गेंदबाज़ी से हवा निकाल दी थी। और क्वॉलिफिएर में तो छक्के छुड़ा दिए थे कोलकाता टीम की वैसे उस दिन मैं कोलकाता को ही सपोर्ट कर रहा था लेकिन इस बन्दे ने कोलकाता की कह के ले ली थी यार। और मैच हार गया था कोलकाता उस दिन थोड़ा दुःख हुआ था।
Image via espncricinfo.com
मैं शुरू से ही कोलकाता को सपोर्ट करता हूँ और उस दिन इस बन्दे की वजह कोलकाता हार गयी थी। वैसे जो भी रशीद ने बहुत नाम कमाया था आईपीएल में वो तो अगले साल भी आएंगे अब देखना ये है की वो फिर से हैदराबाद की तरफ से ही खेलते है या फिर किसी और टीम की तरफ से।
You got a 4.23% upvote from @upme thanks to @mdwakil! Send at least 3 SBD or 3 STEEM to get upvote for next round. Delegate STEEM POWER and start earning 100% from your share, daily payouts ( no commission ).
Quick delegation links: 25SP | 50SP | 100SP | 250SP | 500SP | 1000SP | 2000SP | 5000SP | Custom Amount
Downvoting a post can decrease pending rewards and make it less visible. Common reasons:
Submit