नमस्कार दोस्तों, आशा करता हूँ आप लोग अच्छे होंगे लेकिन भारत में अभी एक ऐसा इंसान है जो खुश नहीं है और अभी तो बहुत दुखी होगा। और वो कोई और नहीं मुकेश अम्बानी के भाई अनिल अम्बानी है। दरअसल बात ये है की अनिल अम्बानी की आरकॉम कंपनी में भारी लोस्स हुआ है जिस कारण अनिल अम्बानी ने कंपनी के लिए दिवालिया घोसित करनी की अर्जी दी है।
दोस्तों ऐसे कठिन समय में मुकेश अम्बानी भी अपने भाई की कोई मदद नहीं कर सकते है क्यों की उसको उसकी क़र्ज़ की भरमाई सायद 18 हज़ार करोड़ है और वो क्यों अपना पैसा फालतू खर्च करेंगे एक डूबी हुए कंपनी को बचाने में जब की उनकी कंपनी बहुत अच्छी चल रही है।
अब कुछ दिनों में आरकॉम दिवालिया घोसित हो जाएगा वैसे आरकॉम तो अब चलता ही नहीं था कोई भी स्मार्ट का सिम उपयोग ही नहीं करता। जियो की आने की वजह से एयरसेल और टाटा डोकोमो भी बंद हो गया है।