गूगल का ये एप करेगा आप की हेल्प

in india •  6 years ago 

नमस्कार दोस्तों, नेबरली एप के बारे में आप जानते हो की नहीं ये गूगल का एप है और भारत में 5 शहरो में ही लांच हुआ है।  मतलब अभी ये केवल भारत के  5 शहर में ही अपनी सर्विस देगा।  ये शहर मैसूर, कोयम्बटूर, वाइजैग, अहमदाबाद, और कोटा हैं। इस एप से बाजारों, पार्कों, फिटनेस केंद्रों, होटलों और ट्यूशन केंद्रों जैसी जगह की जानकारी देगा आप को ये एप।  कमाल का एप है वैसे अभी मेरे शहर में नहीं आया है।  

Image via sentinelassam.com

मैंने आप को 5 शहरो के तो नाम बता दिए है जिस में हाल फिलहाल ही ये एप शुरू हुवा है लेकिन मुंबई और जयपुर में ये एप कुछ समय से चल रहा है।  मतलब की कुल मिलकर 7 शहरो में ये एप का इस्तेमाल कर सकते है आप।  

ये एप आप को प्ले स्टोर में मिल जायेगी अगर आप भी दिए गए जगह से बिलोंग करते है तो आप इस एप को डाउनलोड कर के इस की सेवा का लाभ उठा सकते है।  मैं रांची शहर में रहता हूँ और मेरे शहर में अब तक ऐसा कुछ भी नहीं भी नहीं आया है और मुझे लगता भी नहीं की ये एप यहाँ फिलहाल काम करेगा क्यों की रांची एक छोटा शहर है।  

Image via financialexpress.com

वैसे ये एप हमारे शहर में कोई उपयोग करेगा भी नहीं छोटी सी जगह है सब को वैसे ही पता चल जाता है की कौन सी चीज कहा पर है।  लेकिन अगर आप के शहर में है तो आप इस का इस्तेमाल कर सकते है एक और बात भाइयो इस का लेटेस्ट वर्शन अपडेट कर ले उसमे वॉइस इनपुट का सिस्टम है। तो इस में आप को टाइप करने के जरुरत नहीं पड़ेगी आप बोल कर ही काम चला सकते है।    

Authors get paid when people like you upvote their post.
If you enjoyed what you read here, create your account today and start earning FREE STEEM!
Sort Order:  

Congratulations @mdwakil! You have completed the following achievement on the Steem blockchain and have been rewarded with new badge(s) :

Award for the number of posts published

Click on the badge to view your Board of Honor.
If you no longer want to receive notifications, reply to this comment with the word STOP

Support SteemitBoard's project! Vote for its witness and get one more award!