I found something new of SRK upcoming movie zero.

in india •  7 years ago 

अब तक तो मुझे लगा था जीरो फिल्म में तीन ही कलाकार है लेकिन अब एक और कलाकार का नाम सामने आया है।  जिन कलाकारों को हमने जब तक है जान फिल्म में देखा था जिसे यश राज ने डायरेक्ट किया था और ये उनकी आखरी फिल्म थी।  इस फिल्म में तीन कलाकार थे शाहरुख़ खान, अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ।  ये एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म थी जो बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई थी, ये फिल्म बहुत मजेदार थी मुझे बेहद पसंद आयी थी।  इस फिल्म में सब से अच्छा रोल मुझे अनुष्का का लगा था उसकी क्यूटनेस देख कर उस पर मेरा दिल आगया था।  

Image source

ये तिगड़ी कलाकार फिर साथ नजर आएंगे आनंद एल राई की अगली फिल्म जीरो में, सब से रोचक बात तो ये है शाहरुख़ खान इस में बोने के रोल में नजर आएंगे   मतलब शाहरुख़ खान पहली बार बोना बनेंगे और कटरीना कैफ इस में एक अल्कोहलिक का रोल करने वाली है,  अल्कोहलिक होने की वजह से उसकी जिंदगी में बहुत मुस्किले आती है वही इस फिल्म में दिखाया जाएगा और  अनुष्का शर्मा की बात करे तो वो एक स्ट्रगलिंग साइंटिस्ट बनी।  सभी कलाकारों का रोल चल्लेंजिंग है ये फिल्म दिसंबर में  क्रिसमस के मोके पर रिलीज़ होगा।  

इस फिल्म में अब एक और नया नाम सामने आया है अभय देओल, ये इस फिल्म में कटरीना के साथ रोमांस करते नजर आएंगे इस से तो एक बात साबित हो गयी की कटरीना और शाहरुख़ एक साथ इस फिल्म में रोमांस करते नहीं दिखेंगे। शाहरुख़ खान और कटरीना कैफ फिल्म की शूटिंग कर रहे है कुछ दिन पहले ही सोशल मीडिया पर शूटिंग की एक फोटो वायरल  हुई थी जिसमे कटरीना कैफ नजर आयी थी। 

शाहरुख़ खान की पिछली कुछ फिल्मे फ्लॉप हुई हुई इस फिल्म से लोगो को बहुत उम्मीद है मुझे भी इस फिल्म से बहुत उम्मीद है।  मैं आशा करता हूँ ये फिल्म ब्लॉबस्टर हो और शाहरुख़ खान के हेटर्स को एक जोर का झटका लगे।  कुछ समय से लोग उसका बहुत मजाक उड़ा रहे है क्यों की उनकी फिल्मे अच्छी नहीं कमा रही। 


Authors get paid when people like you upvote their post.
If you enjoyed what you read here, create your account today and start earning FREE STEEM!
Sort Order:  

I can not read it, but the pictures does look nice. Is the main actor making those moves ?

it is editing with photoshop, not so good post