आधार कार्ड से क्या क्या लाभ है हमें

in india •  6 years ago 

नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करेंगे आधार कार्ड के बारे आधार कार्ड अब हमारी ज़िन्दगी का एक हिस्सा बन चूका है। आज हमारे आधे से ज्यादा काम आधार कार्ड से ही होते है। 

आधार कार्ड के बिना हमारे ऐसे बहुत से काम है जो नहीं हो पाते है। आधार कार्ड हमें अपने देश का नागरिक बनाता है सभी देश की एक अलग पहचान होती है उस देश की नागरिक होने के लिए। 

Image via indiamart.com

अगर आपके पास आधार कार्ड नहीं है तो आप जल्द ही अपना आधार कार्ड बनवा ले आधार कार्ड के बिना आप कोई भी सिम नहीं ले सकते आप पहचान पत्र से भी सिम ले सकते है लेकिन आधार कार्ड से आपको ज्यादा सुविधा प्राप्त होगी। 

अगर आप एक स्टुडेंट है तो आप कही भी अड्मिशन लेंगे चाहे वो स्कूल हो या कॉलेज आपको आधार कार्ड की जरुरत पड़ेगी अड्मिशन के लिए। 

आधार कार्ड के बिना आप सरकारी सुविधा का लाभ नहीं उठा पाएंगे। हमारे देश की सरकार के तरफ से बहुत सुविधाएं दी जाती है इन सुविधा का लाभ उठाने के लिए आप के पास आधार कार्ड होना जरुरी है। 

आपको गैस सब्सिडी या और भी सेवा का लाभ उठाने के लिए आधार कार्ड की जरुरत पड़ती है।

हम आपको और एक बात बता दे की पिछले कुछ महीने से यह खबर आ रही है के अब आधार कार्ड की अनिवार्यता को ख़तम कर दी जाएगी।

Authors get paid when people like you upvote their post.
If you enjoyed what you read here, create your account today and start earning FREE STEEM!
Sort Order:  

You got a 3.01% upvote from @postpromoter courtesy of @mdwakil!

Want to promote your posts too? Check out the Steem Bot Tracker website for more info. If you would like to support the development of @postpromoter and the bot tracker please vote for @yabapmatt for witness!

Accha likha hai or hindi me pdh k jyada khushi hui ki aap hindi ko promote kr rhe ho . Good job

sahi batt h bahi nice information