<center><h6> Image via pixabay.com </h6></center>
नमस्कार दोस्तों, आज एक और बुरी खबर मिली है रीड एंड टेलर कंपनी तो आपने सुना ही होगा अमिताभ बच्चन इस के ब्रांड अम्बेस्डर रह चुके है और टेलीविज़न में इस का प्रचार किया करते थे। कभी अमिताभ बच्चन इस का प्रचार करने के लिए करोड़ो रूपये लेते थे लेकिन आज ये कंपनी खुद पायी पायी के लिए मोहताज हो गयी है यही वजह है की इस कंपनी ने दिवालिया घोसित होने के लिए आवेदन दे दी है।
रीड एंड टेलर कंपनी ने 5 हज़ार करोड़ रूपये लोन लिया था और अब वो चूका नहीं पा रहे है इस वजह से वो दिवालिया घोसित करने के लिए आवेदन दी है। मतलब भारत के 5000 करोड़ का फ्रॉड हो गया बस यही चल रहा है हमारे देश में सब के सब लूटने में लगे हुए है। मुझे तो ये समझ नहीं आता इनको इतना लोन मिल कैसे जाता है बिना किसी चीज गिरवी के। मैं भी लोन के लिए कई बार आवेदन दे चूका हूँ लेकिन आज तक मुझे लोन नहीं मिला। साला लोन लेने के लिए जाओ तो 75 किसम के सवाल करते है और गिरवी के तोर पर भी कुछ देना पड़ता है।
IDBI Bank has initiated insolvency proceedings against S.Kumars Nationwide, while Edelweiss Asset Reconstruction Company has dragged Reid & Taylor (India) to insolvency court.
“Lenders are looking at a comprehensive debt restructuring package for both companies since Reid & Taylor has synergies with S.Kumars Nationwide,” a senior official cited above told ET. “Therefore, it is decided to appoint the same resolution professional for both the companies,” he added.
मुझे तो यही समझ नहीं आ रहा की इनको लोन इतना आसानी से मिल जाता है वो भी कोई छोटी रकम नहीं 5000 करोड़ सोच लीजिये कितनी बड़ी रकम है दोस्तों। इतना पैसा तो आज तक मैंने सपने में भी नहीं देखा है पता नहीं इनको इतना लोन कहा से मिल जाता है।
अमिताभ बच्चन इस कंपनी के ब्रांड अम्बेस्डर थे
<center><h6> Image via newstimenow.com </h6></center>
देखा दोस्तों ये हाल है हमारे देश का और मोदी जी बोलते है देश का विकास होगा। कैसे होगा विकाश जब इस तरह लोग पैसे लेके फालतू खर्च कर देंगे और बोलेंगे हमारे पास अब लोन चुकाने के लिए पैसा नहीं है। बैंक वाले लोन इनको दे देंगे और चुकता आम जनता से करेगी ऐसा ही चल रहा है हमारे देश में ऐसे ही अब हमारे देश में विकाश होगा लोल।
किसान बेचारे लोन की वजह से आत्महत्या कर रहे है क्यों की बारिश की वजह से उनकी फैसले ख़राब हो गयी लेकिन उनको देखने वाला कोई नहीं है उनकी कोई नहीं सुनता बेचारे आत्महत्या कर लेते है।
पहले ही बैंक बड़े घोटालो से जूझ रही है, हिरा कारोबारी नीरव मोदी 12,700 घोटाला कर के भारत छोड़ के भाग गया। इस से पहले विजय माल्या भी भाग चूका है और एक ओरिएण्टल बैंक ऑफ़ कॉमर्स में भी एक घोटाला हुआ है और अब एक नया घोटाला सामने आ गया। इस तरह तो इंडिया की इकॉनमी गिरती चली जायेगी अब देखने ये है की आगे किया किया होता है।
अधिक जानकारी के लिए आप यहाँ जा सकते है http://www.timesnownews.com