Wow! Jio has started payment banking operation.

in india •  7 years ago 

Image via freedom251info.com

दोस्तों जियो ने आते ही हमारे देश में तहलका मचा दिया था और  मुफ्त में सब को इंटरनेट और कालिंग की सुविधा दी थी वो भी असीमित और अब एक नया कारनामा करने जा रहा है आपको मालूम है जियो जल्द ही पेमेंट बैंकिंग की शुरुवात करने जा रहा है।  सब से पहले एयरटेल ने पेमेंट बैंकिंग की शुरुवात की थी उसके बाद पेटीएम ने भी इस की शुरुवात की और अब रिलायंस जियो भी इस का शुरुवात करने जा रहा है।  जियो शुरू से ही कारनामे किये जा रहा है और लोग को जियो के कारनामे पसंद भी आते है।  

जियो ने तो मेरी भी जिंदगी बदल दी है, एक समय था जब नेट के लिए मुझे हज़ारो रूपये देने पड़ते थे लेकिन फिर  भी अच्छी स्पीड नहीं मिलती थी लेकिन जब से जियो आया है तब से नेट के बहुत पैसे बच रहे है।  और स्पीड पहले की  तरह ख़ास नहीं है लेकिन फिर भी जियो की स्पीड बाकी टेलीकॉम कंपनियों से अधिक ही है।  और सब से सस्ता प्लान जियो ही ऑफर करता है इसलिए मुझे जियो ज्यादा अच्छा लगता है।  

Jio Payments Bank is a 70:30 joint venture between RIL and the government-run SBI. Through the partnership, SBI is looking to leverage Reliance Jio’s telecom network to connect last-mile customers, especially in the country’s unbanked rural areas. 

अब जियो ने अपना बैंकिंग ऑपरेशन शुरू कर दिया है और दोस्तों जियो को 2015 अगस्त में ही जियो पेमेंट बैंक की स्थापना की मंजूरी मिली थी और अब जियो इस पर काम शुरू करने जा रहा है और ये जानकारी खुद रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने दी है।  रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने ये भी बताया है की जियो ने 3 अप्रैल 2018 से पेमेंट बैंक के भुगतान के रूप में ऑपरेशन शुरू कर दी है।  जियो ने 2015 में ही इसके लिए आवेदन दिया था केवल जियो ही नहीं 10 और कंपनियों ने पेमेंट बैंक के  लिए आवेदन दिया था।  वो कौन कौन से है उसके बारे में मुझे अधिक जानकारी नहीं है।  

दोस्तों अब जियो की ये योजना आने से एयरटेल और पेटीएम को भारी टक्कर मिलेगी, क्यों की अधिकतर लोग इन्ही पेमेंट बैंक का इस्तेमाल करते है लेकिन अब उनका मन जियो की तरफ आकर्षित होगा।  वैसे मैं तो कोई भी  पेमेंट बैंक का इस्तेमाल नहीं करता हूँ लेकिन सोच रहा हूँ अगर जियो की पेमेंट बैंक की शुरुवात हो जाती है तो मैं भी पेमेंट बैंक का इस्तेमाल करने लगूंगा।  

The Reserve Bank of India has been promoting payments banks to bolster financial inclusion by giving services such as small savings accounts, payment or remittance services to migrant labour workforce, low income households, small businesses and unorganised sector entities as well as other users. 

आपको पता है एयरटेल ने पेमेंट बैंक की शुरुवात नवंबर 2016 में की थी और एयरटेल ने ही सब से पहले पेमेंट बैंक की पहल की थी आप ये भी कह सकते है की इन्होने ही पेमेंट बैंक जैसा सिस्टम बनाया है और अब दूसरे कंपनियों उनको कॉपी कर रही है।  एयरटेल के बाद पेटीएम ने मई 2017 में पेमेंट बैंक की शुरुवात की थी और बिरला ग्रुप के आदित्य बिरला आइडिया पेमेंट्स बैंक की शुरुवात अभी हाल ही में हुई है।  इसने अपना ऑपरेशन 22 फेब्रुअरी से ही शुरुवात की थी और अब जाके जियो ने भी पेमेंट बैंक की पहल की है।  

Image via digit.in

आप सोच रहे होंगे की इस से फायदा किया होगा दोस्तों आप जियो पेमेंट बैंक में सेविंग अकाउंट खोल सकते है और उसमे 1 लाख रूपये राशि जमा कर सकते है।  और आपको इस से डेबिट कार्ड भी मिलेगा आप डेबिट कार्ड के लिए भी आवेदन कर सकते है।  इस पहल से छोटे कारोबारियों को फायदा होगा वो इस में अपना सैलरी अकाउंट भी खोल सकते है।  और अब आप बैंको के चक्कर लगाने से भी बचेंगे इसलिए दोस्तों ये एक अच्छी पहल है और मैं भी इस अपना सेविंग अकाउंट खोलूंगा जियो पेमेंट बैंक में।  

दोस्तों जियो के आने से बहुत फायदे हो रहे है और ये साल जियो प्राइम मेम्बरशिप ख़तम होने वाली थी वो भी जियो ने फ्री में सब को दिया है।  मुझे भी जियो की प्राइम मेम्बरशिप फ्री में मिल गयी है और अगले साल तक अब कोई टेंशन नहीं है। चलिए दोस्तों फिर मिलूंगा आज बस इतना ही अब कल आप से मुलाकात होगी।   


Source :     www.inc42.com

Authors get paid when people like you upvote their post.
If you enjoyed what you read here, create your account today and start earning FREE STEEM!
Sort Order:  

HI, @mdwakil We Invite You Join Our Indian Discor Channel https://discord.gg/VNn4bqA