दूध छोड़, दया जोड़।।

in india •  6 years ago  (edited)

दूध छोड़, दया जोड़।।

दो दिन पहले की ही बात है, जैसा इस फोटो में दिख रहा है, समाचार-पत्र में खबर थी कि गायें अब सिर्फ़ बछड़ीयों को ही जन्म देंगी । पढ़कर बड़ा ही ख़राब लगा, देखो कैसे दिन आ गए है कि इन्सान अपनी इच्छापूर्ति के लिए कुछ भी कर सकता है, चाहे उसके लिए उसे किसी भी प्रजाति के साथ कुछ भी करना पड़े, वह करेगा । सही और गलत नहीं देखेगा ।


इन्सान अपनी दूध और उससे बने उत्पादों की अनवरत प्राप्ति के लिए कुछ भी करने को तैयार है । उसने गाय और भैस को दूध देने की मशीन बनाकर रख दिया है । ओर तो ओर अब तो हद ही कर दी ।

अब तो भारत देश में भी सिर्फ ओर सिर्फ बछड़ीयों का ही जन्म होगा, वो भी सिर्फ हजार से दो हजार रुपयों में । वाह क्या कमाल किया है ! जिस गाय को भारत देश में माँ का दर्जा प्राप्त है, उसके साथ इन्सान क्या-२ नहीं कर रहा है। अब तो बात उसके बच्चों तक आ गई है । कोई भी (अधिकतर) आँखे खोलकर देखना ही नहीं चाहते है कि उसके साथ कितने अत्याचार हो रहे है ।

मैं सिर्फ संक्षेप में इतना ही कहना चाहूँगा कि हमें दूध का मोह (स्वाद ) छोड़ देना चाहिए और इस मूक पशु को इसका प्राकृतिक जीवन जीने देना चाहिए ।

दूध छोड़, दया जोड़।। Steeming 


Authors get paid when people like you upvote their post.
If you enjoyed what you read here, create your account today and start earning FREE STEEM!
Sort Order:  

आपने बिल्कुल सही कहा मेहता जी ।
जब भी हम प्रकर्ति के खिलाफ कुछ भे करेंगे तो परिणाम इन्सानो के लिए हानिकारक ही होंगे।।

Posted using Partiko Android

@bhattg बात को सही तरह से समझने के लिए आपका शुक्रिया ।

Thanks @yfnfkmz

Congratulations @mehta!
Your post was mentioned in the Steem Hit Parade in the following category:

  • Pending payout - Ranked 10 with $ 103,22

भारत में नया बदलाव लाने के लिये समय लगता हे लेकीन होता जरुर हे

सही कहा है आपने @sanpawar