:-टोरेटो ने अपने नए वाटरप्रूफ वायरलेस हैंडसेट 'व्हिज़' लॉन्च किया है।यह काफी हल्का है और इसमें 200mah की बैटरी 8 घण्टे तक बैकअप देती है।इसके मल्टी फंक्शनल बटन के साथ आप अपनी डिवाइस में पिछले डायल किये नंबर को आसानी से रीडायल कर सकते है।
:-यह 8gb इन -बिल्ड मेमोरी के साथ आता है,आप चाहे कही पर भी हो अपने स्मार्टफोन0 या म्यूजिक प्लेयर के जरिये आसानी से म्यूजिक या ऑडियो फ़ाइल प्ले कर सकते है।
:-डिवाइस 2.40Ghz-2.48Ghz की फ्रीक्वेंसी रेंज के साथ आती है,जो 10मीटर तक कि दूरी पर भी काम कर सकती है।सिर्फ एक घण्टा चार्ज करके 8 घण्टे तक नॉन स्टॉप संगीत का लुफ्त उठा सकते है।
Posted using Partiko Android