Jbt joing

in jbt •  7 years ago 

Thanks CM~ मुख्य मंत्री जी से मिलने का समय मिलने के बाद भी नहीं मिले मुख्य मंत्री जी बोले इनकी नियुक्ति के मेरे वादे को हर हाल में पूरा करवाओ । एक भी परेशान और नियुक्ति से वंचित नहीं रहना चाहिए ।

◆◆◆ अपने OSD श्री भूपेश्वर दयाल वत्स जी और पी ● के ● दास जी को दिए आदेश ।

◆◆◆◆ मुख्य मंत्री जी के OSD श्री भूपेश्वर दयाल जी ने कहा कि आपस में जे बी टी खुद उलझ रहे हैं कोर्ट में । सभी सांझे रूप से प्रयास करे तो 20 मिनट में सुलझ सकता है सारा मामला ।

◆◆◆◆◆ OSD श्री भूपेश्वर जी ने बताया कि मुख्य मंत्री जी जे बी टी के सभी मामले लो मैरिट , नो डेफिनिट और पैंडिंग को 27 तक निपटाने के दिए सख्त आदेश ।

◆◆◆◆◆◆ उन्होंने कहा कि आप जे बी टी मुझे 27 जुलाई तक समय दे और आप अपने अपने ग्रुप से करे बात कि आपस में मत उलझे कोर्ट में ।

◆◆◆◆◆◆◆ अतिरिक्त शिक्षा सचिव श्री पी के दास जी ने कहा कि विभाग उलझन में किस बेंच के फैसले को बनाये नियुक्ति का आधार ।

◆◆◆◆◆◆◆◆ श्री पी के दास जी ने मुख्य मंत्री जी को बताया कि हाई कोर्ट के अलग अलग बेंचों के आदेशो की वजह से जे बी टी की समस्याओ के समाधान में विभाग को आ रही है परेशानी ।

◆◆◆◆◆◆◆◆◆ डबल बेंच का आदेश है कि नियुक्ति मैरिट के हिसाब से दो और वो भी विज्ञापित पदों से ज्यादा नहीं । जबकि सिंगल बेंच के आदेश की नियुक्ति तो डबल बेंच के हिसाब से ही दो पर किसी को हटाओ मत ।

दोस्तों , पात्र अध्यापक संघ हरियाणा की तरफ से माननीय मुख्य मंत्री जी से लो मैरिट , नो डेफिनिट और पैंडिंग उम्मीदवारों की समस्याओ के समाधान करवाने हेतु समय माँगा हुआ था । हमे समय भी मिल गया था और इसी कारण पूरे हरियाणा से 31 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल कल सुबह 9 बजे मुख्य मंत्री जी के आवास पर पहुँच गया था । लेकिन मुख्य मंत्री जी ने अपने OSD और अतिरिक्त शिक्षा सचिव पी के दास जी कहा कि इनकी पीड़ा और परेशानी से मैं वाकिफ हूँ । आप उनकी सारी समस्याओ का समाधान करवाओ । इसके बाद मैं खुद बुलाऊंगा इनको ।

दोस्तों आप अध्यापक हो और इन बातो को जानते भी हो और आपकी आत्मा भी गवाही देती है कि जे बी टी की नियुक्ति हेतु सारे देश में रिकॉर्ड बनाते हुए छात्र अध्यापक 1: 25 किया गया है और इसी कारण आपको आज या कल में विद्यालयो में भेजा जा रहा है नहीं तो पद ना होते तो आपको कौन नियुक्ति दिलाता । जब आपको जॉब दिलाने के वादे को पूरा करवाने हेतु रिकॉर्ड बन सकता है तो 12731 में से सभी योग्य और वैध उम्मीदवारों की नियिक्ति का भी रिकॉर्ड बनेगा ।

पर हमारे कुछ महत्वाकांक्षी लोग अपने निजी स्वार्थो को पूरा करने और चर्चा में रहने के उद्देश्य से इस भर्ती को कोर्ट में केस पर केस डलवा कर उलझा रहे हैं । आओ सभी सांझे रूप से सरकार के साथ मिलकर सभी की भलाई के लिए एक याचिका लगाए कि हाई कोर्ट के अंतिम कुमारी के आदेश और मीनाक्षी मालिक के आदेशानुसार सभी 12731 चयनित जे बी टी में से योग्य और वैध उम्मीदवारों की नियुक्ति की स्वीकृति दे कोर्ट । सरकार आपके इस कदम के साथ खड़ी मिलेगी और आपसे 2 कदम आगे जा कर सभी की परमिशन हेतु पूरा जोर लगाएगी और अपना वादा पूरा करेगी । माननीय मुख्य मंत्री जी एवम् माननीय शिक्षा मंत्री जी सबको जॉब देना चाहते हैं । पर अफ़सोस अभी भी कुछ लोग नादानी कर रहे हैं । अगर हम खुद ही अपने पैरो पर कुल्हाड़ी मारेंगे तो पैर कटना तय है । अगर मेरी सलाह ना मानी तो हाई कोर्ट में आगे देखना कौन कौन अपने पैर कटवाते हैं ? सबकी भलाई अच्छी लगे तो मेरे से व्यक्तिगत रूप से बात कर सकते हैं । हरेक की नियुक्ति पात्र अध्यापक संघ का मिशन है और ये हर हाल में पूरा हो

Authors get paid when people like you upvote their post.
If you enjoyed what you read here, create your account today and start earning FREE STEEM!
Sort Order:  

Bhut dun intjar kar liya bhai