Killed a woman and threw her on the road

in killing •  7 years ago  (edited)

उत्तर प्रदेश से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है गांव हीरापुर के समीप हाईवे से करीब 50 मीटर की दूरी पर एक खेत में एक नौजवान युवती का शव बरामद हुआ है और शव इस तरह बुरे हाल में मिला है उस महिला का गला काटा हुआ था गर्दन अलग हुई थी और उसने सफेद लिबास पहना हुआ था खेत में काम करने वाले लोगों ।

ने जब महिला के शव को देखा तो वह हैरान परेशान हो गए और उन्होंने फौरन पुलिस को खबर दी पुलिस स्टेशन तकरीबन 7 किलोमीटर की दूरी पर ही था तो जल्द से जल्द पुलिस पहुंची और उन्होंने शव को अपने कब्जे में ले लिया और पुलिस के बयान के अनुसार उसके दोनों हाथों के ऊपर कुछ टैटू लगे हुए थे जिसमें कुछ नाम लिखे हुए।

Pic Source
थे इसी के आधार पर UP पुलिस छानबीन करेगी और पता करने की कोशिश करेगी कि आखिरकार इस महिला की मौत क्यों की गई और इसे ऐसे हाल में छोड़ने वाले इस के हत्यारे कौन लोग हैं उन तक पहुंचा जाए मगर दोस्तों यह खबर वाकई में बहुत ही दुखद घटना है एक 19 साल की उम्र की युवती को इस तरह बेदर्दी से बेरहमी से कत्ल।

करने की आखिर क्या जरूरत आ पहुंची अब यह तो पुलिस को पुख्ता सबूत मिलेंगे और पुलिस कार्रवाई करेगी तभी कुछ कहा जा सकता है मगर पुलिस ने आश्वासन दिया है क्या हम इस घटना को लेकर बहुत गंभीर है और हम चाहेंगे कि इसके हत्यारों तक पहुंचा जाए और कड़ी से कड़ी सजा दी जाए आखिरकार ऐसी घटनाएं ।

Pic Source
बढ़ती जा रही है इसके ऊपर अंकुश लगाना चाहिए और पुलिस प्रशासन को भी चाहिए कि वह अपने काम में और सक्रिय रहे ताकि ऐसी वारदातों को होने से पहले ही रोका जाए और मुजरिमों को पकड़ लिया जाए मगर यह इतना काम आसान नहीं है यह तो मैं भी जानता हूं मगर पुलिस अपना काम सही तरह निभाएगी तो उम्मीद है कि।

काफी हद तक ऐसी घटनाओं पर रोक लगाई जा सकती है तो सिर्फ उम्मीद ही की जा सकती है और सिर्फ पुलिस प्रशासन नहीं बल्कि हर किसी को सच्चाई का साथ देना होगा अगर आपके सामने ऐसी कोई घटना होती है तो आप खामोशी से वहां से निकलना ले अगर आपके पास कोई पुख्ता सबूत है तो पुलिस तक उसे पहुंचाई है और।

Pic Source
पुलिस की मदद कीजिए बस मैं यही कहना चाहता हूं कि हर काम पुलिस पर ही मत मत छोड़िए कुछ आप भी करने की कोशिश कीजिए अगर जहां तक पुलिस नहीं पहुंच सकती अगर आप पहुंच सकते हैं तो आप अपना रोल अदा करें और सही मायनों में अन्याय के खिलाफ लड़ने में हमारा साथ दीजिए ।
NEWS Source

Authors get paid when people like you upvote their post.
If you enjoyed what you read here, create your account today and start earning FREE STEEM!
Sort Order:  

Even though I can't speak Hindi i understand what the story is about. :(

Posted using Partiko Android

You got a 7.65% upvote from @postpromoter courtesy of @shabby909!

Want to promote your posts too? Check out the Steem Bot Tracker website for more info. If you would like to support the development of @postpromoter and the bot tracker please vote for @yabapmatt for witness!

Unfortunate news, no person has to hurt, hurt and kill another .. if they have problems how normal and healthy is to seek help from entrusted agencies to protect their lives.
I invite you to visit my profile, I would love to support me, Thank you.