शहरी स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण व अफसरों संग की बैठक

in lakhimpurkheri •  3 years ago 

IMG-20220504-WA0027.jpg

लखीमपुर खीरी 04 मई। बुधवार को उप्र राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अंजू चौधरी निर्धारित भ्रमण कार्यक्रम के अनुसार अपने तीन दिवसीय कार्यक्रम पर जनपद खीरी के कलेक्ट्रेट स्थित पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस पहुंची, जहां डीपीओ संजय कुमार निगम ने उनका स्वागत किया।
महिला आयोग उपाध्यक्ष ने की स्वास्थ्य सेवाओं की पड़ताल, दिए निर्देश
उप्र राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष श्रीमती अंजू प्रजापति ने शहरी क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नौरंगाबाद पहुंची, जहां उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं की नब्ज टटोली। उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र पर आने वाले मरीजों व उनके तीमारदारों से मिल रही स्वास्थ्य सेवाओं की पड़ताल की। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र की विभिन्न पंजिका देखी व उपलब्ध संसाधनों की जमीनी हकीकत जानी। सीएमओ डॉ शैलेंद्र भटनागर ने स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी योजनाओं, स्वास्थ्य संकेतको पर उपाध्यक्ष को जरूरी जानकारी दी। इस दौरान उनके साथ डीपीओ संजय कुमार निगम, महिला कल्याण अधिकारी आर्यमित्र बिष्ट समेत अन्य संबंधित अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।
महिला आयोग उपाध्यक्ष ने की अफसरों संग बैठक, महिलाओं से जुड़ी योजनाओं की जानी प्रगति उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अंजू चौधरी ने बुधवार को करीब एक बजे कलेक्ट्रेट सभागार में महिलापरक योजनाओं से जुड़े अफसरों की जरूरी बैठक की, योजनाओं की प्रगति जानी।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपाध्यक्ष अंजू चौधरी ने कहा कि मिशन शक्ति फेज-4 के तहत महिलाओं से संबंधित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का अधिकतम लाभ दिलाने, महिला उत्पीड़न की रोकथाम, महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाने, आवेदक-आवेदिकाओ की सुगमता की दृष्टि से विशेष प्रयास किए जाएं। अफसर महिला परक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ चुन-चुन प्रदान करें।
उन्होंने डीएसडब्लूओ सुधांशु शेखर को निर्देश दिए कि विभाग द्वारा वित्तपोषित वृद्धाश्रम के सभी महिला-पुरुषों को सभी जरूरी व मुकम्मल सुविधाएं प्रदान कराने के लिए बेहतर प्रयास करें, हर माह वृद्धाश्रम का निरीक्षण करके मूलभूत सुविधाओं की पड़ताल करें। उन्होंने बीएसए डॉ लक्ष्मी कांत पांडेय को निर्देश दिए कि जनपद में संचालित सभी कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में शिक्षा ले रही बालिकाओं को संस्कारपरक शिक्षा के साथ मुकम्मल सुविधाएं प्रदान की जाएं। डीपीओ (आईसीडीएस) बाल विकास से जुड़ी सभी सेवाएं फील्ड में आंगनबाड़ी के जरिए उपलब्ध कराएं, जिसका वह एवं सीडीपीओ नियमित अनुश्रवण करे।
उन्होंने कहा कि महिलाओं-बालिकाओं को साइबर क्राइम से बचने के लिए सचेत व सजग रहना चाहिए। प्रशासन साइबर क्राइम से जुड़े सभी प्रकरणों पर त्वरित कार्यवाही करके राहत दिलाने के लिए कटिबद्ध होकर काम करना चाहिए। बैठक में उन्होंने निराश्रित महिलाओं एवं वृद्ध महिलाओं को सरकार से मिलने वाली पेंशन की भी समीक्षा की, निर्देश दिए कि सभी पात्र महिलाओं को योजनाओं से जोड़कर उनका जीवन स्तर ऊपर उठाया जाए। उन्होंने मौजूद पुलिस अफसरों को निर्देश दिए कि वह सभी जन शिकायतों को न केवल सुने बल्कि उसका जमीनी स्तर पर निस्तारण करें, उन्होंने कहा कि शिकायत के निस्तारण की गुणवत्ता पर भी ध्यान दें। चिकित्सा विभाग से जुड़े अधिकारी यह सुनिश्चित कराएं की आम जनमानस को चिकित्सीय सुविधाओं का सुगमता से लाभ मिले।
बैठक में एसडीएम सदर राजेश कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर, एसीएमओ डॉ आदिम,डीएसडब्लूओ सुधांशु शेखर, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी वीरपाल, जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय कुमार निगम, जिला कार्यक्रम अधिकारी सुनील कुमार श्रीवास्तव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ लक्ष्मी कांत पांडेय, अपर जिला सूचना अधिकारी विपिन कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Authors get paid when people like you upvote their post.
If you enjoyed what you read here, create your account today and start earning FREE STEEM!