LG V30 बनाम Samsung Galaxy S8: जानिए कौन ज्यादा बेहतर

in lg •  7 years ago 

LG V30 बनाम Samsung Galaxy S8: जानिए कौन ज्यादा बेहतर

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। साउथ कोरिया की प्रमुख कंपनी LG ने हाल ही में अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन LG V30 लॉन्च किया है। कंपनी ने अपने इस डिवाइस को कम बेजेल के साथ बेहतर डिजायन के साथ पेश किया गया है जो कि इसे प्रीमियम लुक का अनुभव देती है। बाजार में इसके पेश होते ही इसकी तुलना पहले से मौजूद सैमसंग गैलेक्सी S8 के साथ की जाने लगी है। ये दोनों ही फ्लैगशिप डिवाइस है और दोनों ही डिवाइस के स्पेसिफिकेशंस एक जैसे हैं। ऐसे में यूजर्स के लिए यह तय कर पाना मुश्किल है कि इन दोनों स्मार्टफोन्स में कौन सा ज्यादा बेहतर है। हम अपनी इस खबर में इन दोनों डिवाइस के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस की तुलना करके आपकी इस उलझन को दूर करने जा रहे हैं।
LG V30 स्पेसिफिकेशंस: LG V30 स्मार्टफोन में 6 इंच का Quad एचडी+ एमोलेड फुलविजन डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजॉल्यूशन 2880 x 1440 पिक्सल है। फोन में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन के पिछले हिस्से पर दो सेंसर हैं। एक 16 मेगापिक्सल का स्टेंडर्ड एंगल सेंसर जो f/1.6 अपर्चर वाला है। वहीं, वाइड एंगल सेंसर 13 मेगापिक्ल का है जो f/1.9 अपर्चर वाला है। फोन में सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा वाइड एंगल लेंस दिया गया है। इसका अपर्चर f/2.2 है। पावर बैकअप के लिए फोन में 3300mAh की नॉन रिमूवल बैटरी दी है। क्विक चार्जिंग के लिए फोन में 3.0 फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया है। भारत में एलजी वी 30 स्मार्टफोन 8.0 ऑरियो अपडेट के साथ आ सकता है। इसका डाइमेंशन 151.7 x 75.4 x 7.3 मिलीमीटर है और वजन 158 ग्राम।
LG V30 स्मार्टफोन में 2.35GHz स्नैपड्रैगन 835 ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 4 जीबी रैम दी गई है। स्टोरेज के आधार पर फोन को दो वेरिएंट में पेश किया गया है, जिसमें 64 जीबी और 128 जीबी स्टोरेज है। दोनों ही वेरिएंट में माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल कर इन्हें 2 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 5.0, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी 2.0 जैसे फीचर्स को शामिल किया गया है।
Samsung Galaxy S8 स्पेसिफिकेशंस: सैमसंग गैलेक्सी S8 में 5.8 इंच का QHD+(1440x2960 पिक्सल) सुपर AMOLED डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है। सैमसंग गैलेक्सी S8 स्मार्टफोन कंपनी के एक्सनोस प्रोसेसर और क्वालकॉम के 835 चिपसेट पर आधारित हैं। भारतीय बाजार में सैमसंग ने क्वालकॉम वर्जन को लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन में 4 GB रैम और 64 GB स्टोरेज दी गई है। इसके अलावा माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 256 GB तक का बढ़ाया जा सकता है। एंड्रायड 7.0 नॉगट ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित इस स्मार्टफोन्स में हाइब्रिड सिम स्लॉट दिया गया है, जिसमें दो सिम या फिर एक माइक्रोएसडी और एक सिम कार्ड का उपयोग किया जा सकता है।
सैमसंग गैलेक्सी S8 में पावर बैकअप के लिए 3000 mAh की बैटरी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 12 MP का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। जबकि वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए ऑटोफोकस के साथ 8 MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है। इसके अलावा यह फोन IP68 सर्टिफाइड हैं, जो कि इसे डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंट बनाते हैं।
कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE, वाई-फाई 802.11AC (2.4 GHz, 5 GHz), ब्लूटूथ V5.0, यूएसबी टाइप-सी, एनएफसी और जीपीएस शामिल हैं। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, बैरोमीटर, जायरोस्कोप, हार्ट रेट सेंसर, मैगनेटोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर हैंडसेट का हिस्सा हैं।
कीमत:
भारत में सैमसंग गैलेक्सी S8 स्मार्टफोन की कीमत 53,900 रुपये है। जबकि LG V30 के भारतीय कीमत के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। लेकिन उम्मीद की जा रही है कि भारत में इसे 47,990 रुपये में लॉन्च किया जा सकता है।

Authors get paid when people like you upvote their post.
If you enjoyed what you read here, create your account today and start earning FREE STEEM!
Sort Order:  

Hi! I am a robot. I just upvoted you! I found similar content that readers might be interested in:
https://www.jagran.com/technology/review-phone-comparisons-lg-v30-vs-samsung-galaxy-s8-17198900.html

Hi