राजा, मानक और उबले हुए बीज।

in life •  6 years ago 

एक नवयुवक की कहानी, जो सच्चाई और हिम्मत के बल पर राजा का उत्तराधिकारी बना।
Logopit_1542627767187.jpg
एक राजा बूढ़े हो रहे थे और समय आ गया था कि वह अपना उत्तराधिकारी चुनें। लिहाजा उन्होंने तय किया कि वह एक प्रतियोगिता आयोजित करेंगे और पच्चीस साल से कम उम्र का कोई भी युवक जो प्रतियोगिता जीतेगा, वह उत्तराधिकारी बनेगा।

राज्य के सभी युवक राजमहल में इक्कट्ठा हुए।राजा ने सबको एक-एक बीज दिया और कहा, आप सब यह बीज घर ले जा कर गमले में बो दीजिये, और इसकी खूब सेवा करिये। ठीक एक साल बाद मैं गमले देखूंगा और जिसका भी पौधा मुझे सबसे ज्यादा पसंद आएगा, वही इस राज्य का उत्तराधिकारी होगा।

सभी युवक अपना-अपना बीज लेकर घर लेकर घर चले गए। उसमे एक युवक का नाम था मानक। मानक ने घर जाकर एक छोटे से गमले में बीज बो दिया। वह रोज उसमे पानी डालता, उसे धुप दिखाता। दो हफ्ते बीत गए, लेकिन मानक के बीज में अंकुर नहीं फूटा। जबकि मानक के बीज में अंकुर आ गए थे।

तय दिन सभी युवक अपना-अपना पौधा लेकर राजमहल पहुंचे।मानक के गमले में कुछ भी नहीं निकला, फिर भी मां के कहने पर अपना खाली गमला लेकर वह राजमहल पंहुच गया। जब राजा आये, तो उन्होंने एक-एक कर सभी के गमलों को देखा और उनके सुन्दर पौधों की खूब तारीफ की। जब सारे गमले पुरे हो गए, तो मानक की बारी आई।

मानक बोला, महाराज, आपने जो बीज दिया था, मेने उसकी खूब सेवा की, लेकिन उससे कुछ भी नहीं निकला। राजा ने सबके सामने घोषित किया, आज से मानक ही मेरा उत्तराधिकारी होगा। सभी राजा की तरफ हैरानी से देखने लगे। राजा बोले, मैने जो बीज दिए थे, वे उबले हुए थे। आप् सबने उन बीजो को किन्ही और बीजो से बदल दिया। सिर्फ मानक में वह सच्चाई और हिम्मत थी की उसने मुझसे आकर सच्चाई बता दी।

सच्चाई भले हारती दिखे, पर अंततः वही सफल होती है।

@iamindian

Posted using Partiko Android

Authors get paid when people like you upvote their post.
If you enjoyed what you read here, create your account today and start earning FREE STEEM!
Sort Order:  

Source
Plagiarism is the copying & pasting of others work without giving credit to the original author or artist. Plagiarized posts are considered spam.

Spam is discouraged by the community, and may result in action from the cheetah bot.

More information and tips on sharing content.

If you believe this comment is in error, please contact us in #disputes on Discord